India Daily
  • देश
  • मनोरंजन
  • विदेश
  • लाइफस्टाइल
  • खेल
  • कारोबार
  • लाइफस्टाइल
  • कारोबार
  • देश
  • वायरल
  • होम
  • ख़बरें
  • वायरल

'टॉक्सिक मैनेजर और वर्कप्लेस ने ली दोस्त की जान, कुछ दिन पहले किया था स्विच', मुंबई के शख्स के दावे से हिला लिंक्डइन

'टॉक्सिक मैनेजर और वर्कप्लेस ने ली दोस्त की जान, कुछ दिन पहले किया था स्विच', मुंबई के शख्स के दावे से हिला लिंक्डइन

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Mayank Tiwari

महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की अचानक मौत ने ऑफिस में टॉक्सिक माहौल की गंभीर समस्या को उजागर किया है. इस दौरान मृतक के दोस्त ने कंपनी और उसके मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि ज्यादा काम के तनाव ने उनके दोस्त की जान ले ली. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और वर्कप्लेस पर कर्मचारियों की मानसिक सेहत को लेकर बहस छिड़ गई है.

लिंक्डइन पोस्ट ने खोली सच्चाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आशीष विश्वकर्मा ने लिंक्डइन पर एक मार्मिक पोस्ट में अपने सबसे करीबी दोस्त पराग होनमुखे की मृत्यु की खबर शेयर की. पराग की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जो मुंबई की एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी में केवल दो महीने पहले शामिल हुए थे. विश्वकर्मा ने लिखा, "कल रात, मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त पराग होनमुखे को अचानक दिल के दौरे के कारण खो दिया. वह अपने करियर की शुरुआत कर रहा था और हाल ही में एक कंपनी में शामिल हुआ था, लेकिन वर्कप्लेस पर ज्यादा टॉक्सिक माहौल होने के चलते मानसिक और शारीरिक असर दिखने लगा था.

असहनीय दबाव और तनाव का शिकार

विश्वकर्मा ने बताया कि पराग ने निजी तौर पर अपने दोस्तों के साथ कंपनी के असहनीय माहौल और अपने मैनेजर की ओर से बनाए गए तनावपूर्ण वातावरण की बात शेयर की थी. उन्होंने कहा, "उसने हमारे करीबी समूह के साथ बताया कि दबाव कितना असहनीय हो गया था, कैसे वह रोज़ाना उत्पीड़न और अवास्तविक अपेक्षाओं के तले जूझ रहा था. वह मजबूत रहने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तनाव उसे तोड़ रहा था. कोई भी वर्कप्लेस पर ऐसा महसूस करने का हकदार नहीं है.

कंपनी और मैनेजर पर उठे सवाल

विश्वकर्मा ने न केवल मैनेजर, बल्कि कंपनी की वर्क कल्चर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, "वर्कप्लेस में टॉक्सिक मैनेजर अकेले नहीं पनपते; वे उन व्यवस्थाओं में फलते-फूलते हैं जो इस व्यवहार को अनियंत्रित होने देती हैं. काम की कीमत जिंदगी नहीं होनी चाहिए. अगर आप भी ऐसी वर्क कल्चर में जूझ रहे हैं, तो बोलें. और अगर आप एचआर, नेतृत्व या प्रबंधन में हैं, तो याद रखें: आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, यह मायने रखता है." उन्होंने अंत में कहा, "मेरे दोस्त को बेहतर डिजर्व था. हर कोई डिजर्व करता है."

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

विश्वकर्मा की पोस्ट ने ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रियाएं बटोरीं. कई यूजर्स ने उनके दावों का समर्थन किया. जिसमें एक यूजर ने लिखा, "पूरी तरह सहमत, आशीष विश्वकर्मा. मैं भी उसी मैनेजर के अधीन उसी कंपनी में था. मैंने उनके कारण नौकरी छोड़ दी. जबकि," एक अन्य यूजर ने कहा, "यह बेहद दुखद है. अल्ताफ सलीम की खराब प्रबंधन शैली और कंपनी में टॉक्सिक माहौल ने यह हादसा कराया. पराग के परिवार के प्रति संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले और न्याय हो."

कर्मचारी सुरक्षा की उठने लगी मांग

कई यूजर्स ने कर्मचारियों के लिए बेहतर सुरक्षा कानूनों की मांग की. एक यूजर ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और उत्पीड़ित कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाएगी. हालांकि, कुछ ने मैनेजर को दोष देने से इनकार किया. एक यूजर ने कहा, "पराग के लिए संवेदनाएं, लेकिन मैनेजर को दोष देना ठीक नहीं. मैनेजर भी कर्मचारी है, कंपनी का मालिक नहीं. बिना कारण जाने आरोप लगाना आसान है.

More stories from News

  • वीडियो में देखें कैसे 700 सिंकहोल ने तुर्की के खेतों को किया तबाह, जानें इस रहस्यमयी घटना के पीछे की वजह

    वीडियो में देखें कैसे 700 सिंकहोल ने तुर्की के खेतों को किया तबाह, जानें इस रहस्यमयी घटना के पीछे की वजह

    International
  • भारत पहुंचे महान फुटबॉलर लियोनल मेसी, वीडियो में देखें कैसे कोलकाता में देखने के लिए फैंस के बीच मची होड़

    भारत पहुंचे महान फुटबॉलर लियोनल मेसी, वीडियो में देखें कैसे कोलकाता में देखने के लिए फैंस के बीच मची होड़

    Sports
  • रणवीर की धुरंधर के आगे धुआं-धुआं हुई कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2', पहले दिन छापे बस इतने नोट

    रणवीर की धुरंधर के आगे धुआं-धुआं हुई कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2', पहले दिन छापे बस इतने नोट

    Entertainment

More stories from #News

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    हायर एजुकेशन में सबसे बड़ा बदलाव; UGC, AICTE और NCTE की विदाई, सिंगल रेगुलेटर को कैबिनेट की हरी झंडी

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    8वें दिन भी दबाकर नोट छाप रही है धुरंधर, रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    भारतीय क्रिकेट पर एक बार फिर से मंडराया फिक्सिंग का साया, 4 खिलाड़ियों को किया गया सस्पेंड

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    US में फिर गरमाई सियासत, कैलिफोर्निया के साथ 18 अन्य राज्य देगें ट्रंप के 1 लाख डॉलर के वीजा फीस को चुनौती

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    भारत पर 50 फीसदी टैरिफ के खिलाफ अमेरिकी संसद में बगावत; ट्रंप के फैसले को खत्म करने की मांग तेज

  • Season-ending injury could have just impacted Arne Slot’s title chances at Liverpool - report

    13 दिसंबर का वो दिन जब गोलियों और धमाकों की गूंज से दहल उठा था संसद, AK-47 के सामने डट गए भारत के जांबाज

© 2025 India Daily. All rights reserved.