रणवीर की धुरंधर के आगे धुआं-धुआं हुई कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2', पहले दिन छापे बस इतने नोट
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
मुंबई: कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दर्शक इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे थे क्योंकि यह 2015 में आई हिट कॉमेडी किस किसको प्यार करूं का सीक्वल है. हालांकि ओपनिंग डे के आंकड़े इन उम्मीदों पर पानी फेरते नजर आए. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये नेट की कमाई की है.
जैसा कि पहले से अनुमान लगाया जा रहा था, किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाका नहीं कर पाई. फिल्म को न तो जबरदस्त ओपनिंग मिली और न ही थिएटरों में खास भीड़ देखने को मिली. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की ओपनिंग कपिल शर्मा के स्टारडम के मुकाबले काफी कमजोर मानी जा रही है.
किस किसको प्यार करूं 2 का कलेक्शन
फिल्म की धीमी शुरुआत के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं. सबसे बड़ी वजह दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जागरूकता की कमी मानी जा रही है. इसके अलावा रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, जिसका सीधा असर कपिल शर्मा की फिल्म पर पड़ा है.
किस किसको प्यार करूं 2 के प्रमोशन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज के समय दर्शकों में खास उत्साह पैदा नहीं कर पाए. सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी फिल्म को लेकर वैसा बज़ नहीं दिखा, जैसा किसी बड़ी कॉमेडी फिल्म के लिए जरूरी होता है .
माना जा रहा है कि अगर प्रमोशनल कंटेंट ज्यादा प्रभावशाली होता, तो ओपनिंग डे का आंकड़ा थोड़ा बेहतर हो सकता था . लेकिन कमजोर प्रमोशन और औसत प्री रिलीज रिस्पॉन्स ने फिल्म की शुरुआत को नुकसान पहुंचाया .
वीकेंड पर टिकी हैं उम्मीदें
हालांकि ओपनिंग डे के आंकड़े निराशाजनक हैं, फिर भी मेकर्स को वीकेंड से कुछ उम्मीदें हैं . ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है . मौजूदा ट्रेंड्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि किस किसको प्यार करूं 2 अपने पहले वीकेंड में करीब 4.75 करोड़ रुपये से 6 करोड़ रुपये नेट तक कलेक्शन कर सकती है . अगर ऐसा होता है तो फिल्म को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन लंबी रेस में बने रहने के लिए इसे मजबूत वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत होगी .