'बहुत ही शर्मनाक...', लियोनेल मेसी के कोलकाता इवेंट में जीरो मैनेजमेंट को लेकर BJP ने TMC पर साधा निशाना
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Km Jaya
कोलकाता: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली. मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन खराब इंतजामों के कारण हालात बेकाबू हो गए. मेसी का कार्यक्रम कुछ ही मिनटों में समाप्त हो गया, जिससे नाराज प्रशंसकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
कार्यक्रम के दौरान भीड़ प्रबंधन की कमी साफ नजर आई. स्टेडियम में सुरक्षा और प्रवेश व्यवस्था को लेकर अव्यवस्था रही. कई प्रशंसकों का कहना है कि उन्होंने टिकट के लिए बड़ी रकम चुकाई थी, लेकिन उन्हें मेसी को ठीक से देखने का मौका तक नहीं मिला. गुस्साए प्रशंसकों ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंक दीं. कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की भी खबरें सामने आईं.
भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा?
इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि मेसी जैसे वैश्विक खिलाड़ी के कार्यक्रम में इतनी भीड़ आना तय था, इसके बावजूद कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर किसी प्रशंसक या अतिथि को नुकसान होता तो जिम्मेदारी कौन लेता.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि साल्ट लेक स्टेडियम में पूरी तरह कुप्रबंधन देखने को मिला. प्रशंसकों को मजबूरी में विरोध करना पड़ा और माहौल हिंसक हो गया. उनके अनुसार यह घटना राज्य सरकार की आयोजन क्षमता पर सवाल खड़े करती है.
कैसी थी वहां की स्थिति?
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक मेसी स्टेडियम में पहुंचने के कुछ ही देर बाद वहां से निकल गए. इस दौरान मंच के पास नेताओं और आयोजकों की भीड़ लगी रही, जबकि आम दर्शकों को पीछे रखा गया. इससे प्रशंसकों में नाराजगी और बढ़ गई.
एक फैन ने कहा, 'यह बहुत निराशाजनक है कि इतनी भारी रकम देने के बाद भी हम उनकी एक झलक भी नहीं देख पाए. उन्होंने बस कुछ बार हाथ हिलाया, और बस.' एक और व्यक्ति ने कहा, 'यह बहुत ही बुरा इवेंट था. वह सिर्फ 10 मिनट के लिए आए. सभी मंत्री और नेता उन्हें घेरकर खड़े हो गए. हम कुछ भी नहीं देख पाए. उन्होंने एक भी किक या एक भी पेनल्टी नहीं ली. इतना सारा समय, भावनाएं और पैसा बर्बाद हो गया.'