'एक दीवाने की दीवानियत' ने दी OTT पर दस्तक, फटाफट जानें कहां देख सकेंगे हर्षवर्धन-सोनम की इंटेंस लव स्टोरी
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Antima Pal
मुंबई: बॉलीवुड की चर्चित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने आखिरकार OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह फिल्म दिवाली 2025 यानी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'थामा' जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर लेते हुए भी इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया और 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. अब जो दर्शक थिएटर में इसे मिस कर गए, उनके लिए खुशखबरी है कि फिल्म आज यानी 16 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर आ गई है.
फिल्म की कहानी एक ताकतवर पॉलिटिशियन विक्रमादित्य भोंसले (हर्षवर्धन राणे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फ्री-स्पिरिटेड सुपरस्टार अदा रंधावा (सोनम बाजवा) से प्यार कर बैठता है. शुरुआत में यह प्यार पैशनेट लगता है, लेकिन जल्द ही यह ऑब्सेशन में बदल जाता है. प्यार और पजेसिवनेस के बीच का संघर्ष, टॉक्सिक रिलेशनशिप, हार्टब्रेक और इमोशनल ट्रॉमा जैसे थीम्स को फिल्म गहराई से दिखाती है.
'एक दीवाने की दीवानियत' ने दी OTT पर दस्तक
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जुनून भरे प्यार की डार्क साइड को बखूबी उजागर करती है. हर्षवर्धन राणे ने विक्रमादित्य के रोल में जबरदस्त इंटेंस परफॉर्मेंस दी है, जबकि सोनम बाजवा ने अदा के किरदार में ग्लैमर और इमोशंस का परफेक्ट बैलेंस दिखाया. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगाती नजर आती है. सपोर्टिंग कास्ट में शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, अनंत नारायण महादेवन और राजेश खेरा जैसे कलाकार हैं.
फिल्म का म्यूजिक भी काफी पॉपुलर हुआ, जो रोमांटिक सीन्स को और यादगार बनाता है. थिएटर्स में रिलीज के समय फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. छोटे बजट (लगभग 25 करोड़) में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और 2025 की टॉप ग्रॉसिंग रोमांटिक फिल्मों में शुमार हो गई. अब OTT पर इसका डेब्यू होने से नई ऑडियंस तक पहुंचने का मौका मिलेगा. खासकर जो लोग इंटेंस लव स्टोरीज और थ्रिलर एलिमेंट्स पसंद करते हैं, उनके लिए यह परफेक्ट चॉइस है.