महीनों बाद पति विराट संग इंडिया वापस लौटीं अनुष्का शर्मा, कपल करेगा लियोनेल मेसी से मुलाकात?
Published on: 13 Dec 2025 | Author: Antima Pal
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद भारत लौटी हैं. कई महीनों से भारत से दूर रहने के बाद अनुष्का को हाल ही में मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया. वह अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के साथ थीं. यह नजारा उनके फैंस के लिए खुशी की खबर लेकर आया.
अनुष्का और विराट को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के बीच से गुजरते हुए कैमरे में कैद किया गया. अनुष्का ने काले रंग की शर्ट और ग्रे कलर का ट्रेंच कोट पहना हुआ था. उन्होंने डार्क सनग्लासेस लगाए थे और बालों को सीधा खुला रखा था. वह काफी स्टाइलिश लग रही थीं. विराट कोहली आगे-आगे चल रहे थे, जबकि अनुष्का उनके पीछे थीं. दोनों जल्दी से एयरपोर्ट से बाहर निकले और अपनी कार में बैठ गए.
पैपराजी ने विराट और अनुष्का को देखकर काफी शोर मचाया. विराट ने मुस्कुराते हुए पैपराजी की ओर हाथ हिलाया और उनका अभिवादन स्वीकार किया. लेकिन अनुष्का ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी. वह चुपचाप कार की ओर बढ़ गईं. यह सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस अनुष्का की इस वापसी से बहुत उत्साहित हैं.
कपल करेगा लियोनेल मेसी से मुलाकात?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पिछले काफी समय से लंदन में रह रहे थे. वहां उनके बेटे अकाय का जन्म भी हुआ था. इसके अलावा उनकी बेटी वामिका भी उनके साथ है. इस बार एयरपोर्ट पर बच्चों को साथ नहीं देखा गया, इसलिए लग रहा है कि यह यात्रा छोटी और जरूरी काम के लिए हो सकती है. दोनों का भारत आने का सटीक कारण अभी पता नहीं चला है. ऐसा माना जा रहा है कपल लियोनेल मेसी से मुलाकात कर सकता है.
विराट और अनुष्का की जोड़ी को फैंस 'विरुष्का' कहकर पुकारते हैं. दोनों की शादी 2017 में इटली में हुई थी. वह अक्सर एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं. विराट के मैचों में अनुष्का का चीयर करना या अनुष्का के काम में विराट का सपोर्ट, ये सब फैंस को बहुत पसंद आता है.