नोएडा में स्ट्रीट फूड का लेना है असली मजा? तो पहुंच जाएं ये 3 जगह; स्वाद चखते ही भूल जाएंगे होटल का खाना!

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Princy Sharma
Noida Best Street Food Markets: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बड़े-बड़े होटल्स की बजाय ठेले पर चाट, टिक्की और मोमो खाना ज्यादा अच्छा लगता है, तो नोएडा आपके लिए फूडीज का स्वर्ग है. यहां के स्ट्रीट फूड मार्केट्स शाम होते ही इतनी रौनक से भर जाते हैं कि दिल खुश हो जाता है. ताजा, स्वादिष्ट और बजट फ्रेंडली खाने का मजा लेना हो तो नोएडा के इन फेमस मार्केट्स में जरूर जाएं. आइए जानें कौन-कौन सी जगहें हैं फेमस स्ट्रीट फूड के लिए:
सेक्टर-19 A ब्लॉक मार्केट: शाम के समय मस्ती और टेस्टी स्ट्रीट फूड का असली मजा लेना है तो सीधे पहुंचिए सेक्टर-19 की A ब्लॉक मार्केट पहुंचे जाएं. यहां की चाय, गोलगप्पे और रोल्स का स्वाद ऐसा है कि एक बार खाने के बाद बार-बार आने का मन करेगा. कम दाम और शानदार स्वाद के चलते यह जगह स्टूडेंट्स और बैचलर्स में बेहद पॉपुलर है.
अंजलि मार्केट, सेक्टर-27
अट्टा मार्केट के पास बसी अंजलि मार्केट भी स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां डोसा, चाइनीज फूड और बहुत सी स्वादिष्ट चीजों के स्टॉल्स लगते हैं. छोटे-छोटे कैफे और शॉपिंग के लिए भी यह जगह एकदम परफेक्ट है. शाम के समय यहां की चहल-पहल देखने लायक होती है.
ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर-29
नोएडा का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड हब ब्रह्मपुत्र मार्केट है. यह अब ओल्ड और न्यू दो हिस्सों में बंट चुका है, जहां ओल्ड ब्रह्मपुत्र मार्केट खासतौर पर खाने के लिए मशहूर है. यहां वेज और नॉनवेज दोनों के शानदार ऑप्शन हैं. साथ ही कई बेहतरीन मिठाई की दुकानें भी हैं, जहां खाने के बाद मीठे का मजा लिया जा सकता है.