CM सिद्धारमैया ने खोया आपा, पुलिस ऑफिसर को थप्पड़ जड़ने के लिए उठाया हाथ, सामने आया Video

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
CM Siddaramaiah Video: कर्नाटक के मुख्यमंत्री CM सिद्धारमैया एक नए विवाद में गिरते नजर आ रहे हैं. सोमवार को उन्होंने एक रैली के दौरान गुस्से में SP को थप्पड़ मारने के लिए अपना हाथ उठा लिया. यह सबकुछ बेलगावी की रैली में हुआ. कुछ ऐसा हुआ कि सीएम सिद्धारमैया अपना आप खो बैठते हैं और माइक स्टैंड पर खड़े-खड़े आफीसर को बुलाते हैं और थप्पड़ लगाने की कोशिश में हाथ उठाते हैं और फिर रुक जाते हैं.
उनके इस व्याहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्टेज पर खड़े-खड़े उन्होंने गुस्से में कहा, "कम हीयर, कौन हैं SP? तुम यहां क्या कर रहे हो?"
सामने आया सीएम सिद्दारमैया का Video
इस रैली के दौरान भाजपा की कुछ महिला कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगा रही थीं और काले कपड़े लहरा रही थीं. इस दृश्य को देखकर सीएम सिद्धारमैया अपना आप खो बैठते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध पर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लगाते हैं. इसके साथ पुलिस तुरंत महिलाओ को हिरासत में ले लेती है.
Belagavi: CM Siddaramaiah raises hand against a police officer (addl. SP of Belagavi) over a security scuffle.
— Pinky Rajpurohit 🇮🇳 (@Madrassan_Pinky) April 28, 2025
CM Siddaramaiah, who joined the protest against the central government over inflation, had to face the anger, when BJP workers accused the CM of being a Pakistan… pic.twitter.com/0xtP6melyq
इससे पहले शनिवार को मयसूर में सीएम CM सिद्धारमैया ने कहा था कि भारत को इस समय पाकिस्तान के साथ युद्ध में नहीं उलझना चाहिए. उसे अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना चाहिए. उनके इस बयान पर बीजेपी ने उनकी कड़ी आलोचना की थी.
उन्होंने कहा था, "हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं. शांती होनी चाहिए. और केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोग सुरक्षित महसूस करें."
अपने इस बयान पर हुई आलोचना के बाद सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि बीजेपी ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया. उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध न हो. मैंने यह कहा था कि युद्ध आखिरी फैसला होना चाहिए. क्योंकि युद्ध हर चीज का समाधान नहीं है. ये बीजेपी वाले मूर्ख हैं और मेरे बयान को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. बाकी तो मीडिया है."
कर्नाटक में विपक्ष के नेता आर अशोक ने उन्हें टैग करते हुए पाकिस्तानी मीडिया द्वारा चलाए गए विजुअल को शेयर किया था जिसमें सिद्दारमैया की बाइट थी. उन्हें "पाकिस्तान रत्न" कहते हुए अशोक ने कहा कि भारत का पड़ोसी देश उनकी "मित्रता" के लिए उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान "निशान-ए-पाकिस्तान" देगा.