Answer Key: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ने जारी की MBA/MMS CET 2025 की फाइनल आंसर की, इस तारीख से पहले दर्ज कराएं आपत्ति

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Garima Singh
MAH MBA/MMS CET 2025 Answer key: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने 28 अप्रैल, 2025 को MAH MBA/MMS CET 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org से आंसर की, प्रतिक्रियाएं और प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
आंसर की के साथ आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 है. “यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा के प्रश्नपत्र में किसी प्रश्न के विरुद्ध आपत्ति हो तो वो 30 अप्रैल से पहले अपनी लॉगिन आईडी से इसे दर्ज करा सकता है.
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
उम्मीदवारों को प्रश्नों के खिलाफ आपत्तियां अपने लॉगिन के माध्यम से दर्ज करनी होगी. आपत्ति ट्रैकिंग सुविधा “आपत्ति ट्रैकिंग” शीर्षक के तहत उपलब्ध है. प्रत्येक प्रश्न या आपत्ति के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये का गैर-वापसीयोग्य शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
MAHACET की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध ‘MAH MBA/MMS CET उत्तर कुंजी 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन विवरण दर्ज करें.
‘सबमिट’ पर क्लिक करें, उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
उत्तर कुंजी की जांच करें और इसे डाउनलोड करें.
भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें.
परीक्षा का विवरण
MAH MBA/MMS CET 2025 परीक्षा 1, 2 और 3 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी. इसमें लॉजिकल रीजनिंग, एब्सट्रैक्ट रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और वर्बल एबिलिटी/रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा 200 अंकों की थी और इसकी अवधि 150 मिनट थी. यह परीक्षा एमबीए और एमएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण है.