IPL 2025 GT vs RR: आईपीएल में एक और अफगानी ने किया डेब्यू, करीम जनत को राशिद खान ने पहनाई कैप

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से अफगानिस्तान के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर करीम जनत गुजरात की तरफ से डेब्यू कर रहे हैं.
अफगानिस्तान के बेहतरीन बॉलिंग ऑलराउंडर करीम जनत में अच्छी गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है. साथ ही बल्ले से भी वह अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाका मचाया था. उनकी ऑलराउंड क्षमता को पहचानते हुए, गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 2025 टाटा आईपीएल नीलामी में 75 लाख रुपये में खरीदा था. उन्हें अपने अफगानिस्तान के साथी राशिद खान के साथ मिलकर खेलने का मौका मिलेगा.
Debut alert in the Pink City! 🚨
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 28, 2025
Go well, Karim Janat! 🥺💙 pic.twitter.com/TwHwMmr7du
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आईपीएल प्वाइंट टेबल 2025 में गुजरात नंबर दो पर है. वहीं राजस्थान 9वें नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 6 मैच गुजरात ने जीते हैं, जबकि एक मैच राजस्थान ने जीता है. राजस्थान इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है. लेकिन बचे हुए मैचों को जीतकर और दूसरी टीमों के हार-जीत के ऊपर उसे मौका मिल सकता है. हालांकि, इसकी संभावना बहुत ही कम है.