BPSC Assistant Engineer DV Date: बीपीएससी ने जारी की असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Garima Singh
BPSC Assistant Engineer Document Verification Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बिहार सरकार में असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल/मैकेनिकल) के पदों के लिए डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन (डीवी) की घोषणा कर दी है. यह भर्ती विज्ञापन संख्या 32/2024 और 33/2024 के तहत आयोजित की जा रही है.
योग्य उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन का शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान 118 रिक्तियों को भरने के लिए शुरू किया गया है, जिसमें 113 सिविल और 5 मैकेनिकल असिस्टेंट इंजिनियर के पद शामिल हैं.
इस लिंक से सीधे चेक करें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख
डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन का समय और तारीख
BPSC के नोटिफिकेशन के मुताबिक, डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन 8 और 9 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित होगा. पहली पाली सुबह 10:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपने दस्तावेज तैयार रखें और शेड्यूल के अनुसार उपस्थित रहें.
कैसे डाउनलोड करें डीवी शेड्यूल?
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘AE दस्तावेज सत्यापन 2024 अनुसूची’ लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर डीवी शेड्यूल प्रदर्शित होगा.
शेड्यूल को ध्यानपूर्वक देखें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अवश्य लें.
भर्ती का उद्देश्य
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 118 रिक्त पदों को भरना है. इनमें से 113 पद असिस्टेंट इंजिनियर (सिविल) और 5 पद सहायक अभियंता (मैकेनिकल) के लिए निर्धारित किए गए हैं. चयनित उम्मीदवारों को विभाग में तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने का अवसर मिलेगा.
उम्मीदवारों के लिए सलाह
उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज पहले से तैयार रखें. समय पर दस्तावेज सत्यापन में भाग लेना चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है.