क्या कल 9 मई को स्कूल खुले हैं? जानें किन राज्यों ने भारत-पाक तनाव के बीच छुट्टी का किया ऐलान

Published on: 09 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने उत्तरी भारत के कई राज्यों को हाई अलर्ट पर ला दिया है. पाकिस्तान द्वारा भारत के तीन सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश के बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में आपातकालीन उपाय लागू किए गए हैं. इनमें ब्लैकआउट, स्कूल बंदी, और सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करना शामिल है. भारतीय रक्षा बलों ने हमले को विफल कर दिया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और पंजाब के कई शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर की सीमा साझा करने वाला पंजाब इस तनाव का केंद्र बन गया है.राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन में स्कूल बंद कर दिए हैं और पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. पठानकोट, अमृतसर और चंडीगढ़ में गुरुवार शाम से ब्लैकआउट लागू है. पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, "सीमा के पास सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं. सैन्य तनाव के दौरान पंजाब सरकार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है."
हरियाणा और दिल्ली में उठाए गए कड़े कदम
हरियाणा ने भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. सभी अधिकारियों को अपने जिला मुख्यालयों पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए जिला स्तर पर तैयारियों की ड्रिल शुरू की है. राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की जा रही है.
राजस्थान में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
1,000 किलोमीटर से अधिक की अंतरराष्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान भी सतर्क है. बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट लागू है.पांच पश्चिमी जिलों में स्कूल बंद हैं, और श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी है. ड्रोन उड़ानों और पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जबकि बीकानेर, किशनगढ़ और जोधपुर हवाई अड्डों पर 10 मई तक उड़ानें निलंबित हैं.
गुजरात के तटीय क्षेत्रों में बढ़ी निगरानी
गुजरात ने पुलिस की छुट्टियां रद्द कर तटीय निगरानी बढ़ा दी है. इंस्पेक्टर जनरल अशोक कुमार यादव ने कहा, "जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका जैसे तटीय जिले अलर्ट पर हैं." स्थानीय समुदायों से नाव लैंडिंग या दूरस्थ गांवों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने को कहा गया है.