LoC पर पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने जाएंगे तेज प्रताप यादव? भावुक पोस्ट लिखकर PM मोदी से करी ये खास अपील

Published on: 09 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक भावुक अपील की है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि वे भी सीमा पर जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं.
तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा कि विपत्ति की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है और वे भी भारत माता की रक्षा के लिए सीमापर तैनात जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों का सामना करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश की रक्षा करते हुए उनके प्राण भी चले जाएं तो वे इसे अपना सौभाग्य मानेंगे.
तेज प्रताप ने यह भी बताया कि वे एक वायुयान चालक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम हैं. उन्होंने आग्रह किया कि आम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा का अवसर मिलना चाहिए.
सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा- "माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम.वर्तमान संकट की घड़ी में पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है. मैं, तेज प्रताप यादव, पुत्र श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी पटना, बिहार, एक प्रशिक्षित वायुयान चालक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में पूरी तरह सक्षम हूं. मेरी प्रबल इच्छा है कि मैं सीमा पर तैनात जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के दुश्मनों के मंसूबों को विफल कर सकूं. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि हमें भी भारत माता की सेवा का अवसर दिया जाए. यदि राष्ट्र की रक्षा करते हुए मेरा जीवन भी समर्पित हो जाए, तो मैं इसे अपना सौभाग्य मानूंगा."
माननीय प्रधानमंत्री जी,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 8, 2025
वन्दे मातरम l
विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
मैं तेज प्रताप यादव, पिता : श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी : पटना, राज्य : बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूँ। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ… pic.twitter.com/Z5GVww5bLO
देशभक्ति की मिसाल बने तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने उनके इस देशभक्तिपूर्ण विचार की सराहना की है. उन्होंने यह दिखा दिया कि राजनीति से परे भी देश की सेवा सबसे बड़ा धर्म है.