लिवइन में रह रही महिला ने अपने दो नवजात बच्चों को दी दर्दनाक मौत, नशे में बच्चों की हड्डियां लेकर पुलिस थाने पहुंचा पार्टनर

Published on: 30 Jun 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
केरल के त्रिशूर जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को एक अविवाहित जोड़े को उनके दो नवजात बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. यह घटना तब उजागर हुई जब 25 वर्षीय बाविन देर रात पुडुक्कड पुलिस स्टेशन में एक बैग लेकर पहुंचा, जिसमें उसने दो नवजातों की हड्डियां होने का दावा किया.
पुलिस को सौंपा हड्डियों का बैग
खबरों के अनुसार, बाविन नशे की हालत में रात 12:30 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने बताया कि बैग में उसके और उसकी साथी, 23 वर्षीय अनीशा, के बच्चों की हड्डियां हैं. अनीशा एक लैब टेक्नीशियन है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की. त्रिशूर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बी. कृष्णकुमार ने बताया कि फोरेंसिक जांच में हड्डियां नवजातों की पाई गईं.
हत्या का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में अनीशा ने पहले दावा किया कि नवंबर 2021 में पैदा हुए पहले बच्चे की मौत गर्भनाल के गले में फंसने से स्वाभाविक रूप से हुई थी लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि बच्चे को जन्म के बाद दम घोंटकर मार दिया गया और शव को घर के पास दफनाया गया. आठ महीने बाद, अनीशा ने हड्डियां खोदकर बाविन को दीं. उसने अगस्त 2024 में जन्मे दूसरे बच्चे की भी हत्या कर उसे दूसरी जगह दफनाया.
रस्मों का दावा
बाविन ने पुलिस को बताया कि हड्डियां बच्चों की आत्मा को मोक्ष दिलाने के लिए रस्मों के लिए रखी गई थीं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या अनीशा के परिवार को गर्भावस्था की जानकारी थी. पुलिस ने हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है. हड्डियों की डीएनए जांच की जा रही है.