Pahalgam Attack: PoK आतंकी ठिकानों पर टिकीं भारत की नजरें, सेना ने की PoK में 42 लॉन्च पैड की पहचान

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Princy Sharma
Pahalgam Attack: पाहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अब एक्शन मोड में आ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद कई आतंकी लॉन्चपैड और ट्रेनिंग कैंप्स की पहचान कर ली गई है.
भारतीय सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इससे जुड़ी ब्रीफिंग दी है. इसमें ऑपरेशनल ऑप्शन और रणनीतिक सुझाव शामिल थे. सेना अब इन आतंकी ठिकानों पर नजर बनाए हुए है और सटीक निगरानी और जवाबी कार्रवाई की रणनीति पर काम कर रही है.
भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, '150–200 प्रशिक्षित आतंकी PoK में मौजूद अलग-अलग कैंपों में तैनात हैं. इनमें से कई को घुसपैठ के लिए तैयार किया जा चुका है और पाकिस्तान की सेना खुद इस गतिविधि में मदद कर रही है. हाल ही में बटाल सेक्टर में हुई घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम किया, जिसमें पाकिस्तान की 642 मुजाहिद बटालियन को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
60 विदेशी आतंकी जम्मू-कश्मीर में एक्टिव
हिज्बुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों के 60 विदेशी आतंकी जम्मू-कश्मीर में एक्टिव हैं. स्थानीय आतंकियों की संख्या मात्र 17 रह गई है.
LOC पर हाई अलर्ट जारी
भारत की संभावित कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने LOC पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इस साल अब तक पाकिस्तान सेना ने तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसमें 5 आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया.
PoK में 42 लॉन्चपैड
रिपोर्ट्स के अनुसार, 42 आतंकी लॉन्चपैड सक्रिय हैं. इनमें 130 से ज्यादा आतंकी छिपे हैं. कश्मीर घाटी में 70+ और जम्मू, राजौरी, पुंछ में 60–65 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें से लगभग 115 पाकिस्तानी नागरिक हैं. जम्मू-कश्मीर के जिन जिलों में विदेशी आतंकी मारे गए, उनमें बारामुला सबसे आगे है. यहां 9 मुठभेड़ों में 14 आतंकी मारे गए.
जम्मू-कश्मीर के जिन जिलों में विदेशी आतंकी मारे गए, उनमें बारामुला सबसे आगे है. यहां 9 मुठभेड़ों में 14 आतंकी मारे गए. ऊरी, सोपोर के सबूरा नाला, चक टापर क्रीरी, नौपोरा जैसे इलाकों में बड़े ऑपरेशन चलाए गए.