मम्मी-पापा की बेरंग तस्वीरों को दें मॉर्डन लुक, इस तरह बनाएं कलरफुल

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
ChatGPT Convert Black & White Images Into Colourful: कुछ समय पहले तक Ghibli इमेजेज का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. लोगों ने ChatGPT के साथ ऐसी कई फोटोज बनाई और शेयर की थीं. लेकिन जरा सोचिए कि अगर ऐसी कोई टेक्नोलॉजी हो जिसके जरिए आप अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी की ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो में कलर भर सकते तो? अगर आपके पास अपने दादा या पिता की शादी की पुरानी फोटोज हैं, तो ये आर्टिकल आपको काफी पसंद आएगा.
आप ChatGPT के साथ दशकों पुरानी फोटोज में रंग भर सकते हैं और यह काम बेहद ही आसान है. ChatGPT का यह फीचर काफी वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपने घरवालों की ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो में रंग भर रहे हैं और उन्हें शेयर कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि यह काम कैसे किया जा सकता है.
ChatGPT से बेरंग फोटोज में इस तरह भरें रंग:
-
सबसे पहले आपको ChatGPT की आधिकारिक वेबसाइट या उसकी मोबाइल ऐप पर जाना होगा. ऐप लेटेस्ट वर्जन पर होनी चाहिए.
-
इसके बाद, प्लस आइकन पर टैप करके अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपलोड करें.
-
अपनी फोटो को कलरफुल बनाने के लिए ChatGPT को प्रॉम्प्ट दें. इसके लिए आप लिख सकते हैं- convert this black and white image in natural color that looks real photograph.
-
बस फिर कुछ ही देर में आपकी ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो में रंग भर जाएंगे.
-
इसे आप यहीं से डाउनलोड भी कर पाएंगे.
ChatGPT के घिबली फीचर ने भी ऑनलाइन काफी हलचल मचा रखी है. लोग अभी भी अपनी घिबली इमेज बना रहे हैं और उन्हें लगातार शेयर कर रहे हैं. आम जनता से लेकर मशहूर हस्तियों तक हर किसी ने इस ट्रेंड में अपना हाथ आजमाया है. ChatGPT के घिबली ट्रेंड ने वास्तव में लाखों यूजर्स को एक बढ़िया एक्सपीरियंस उपलब्ध कराया है.