Tikamgarh train accident: अधेड़ शख्स को ट्रेन में बीड़ी पीना पड़ा भारी, पुलिसकर्मियों ने पीट-पीट कर निकाल लिए प्राण

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Anvi Shukla
Tikamgarh Train Accident: ट्रेन में बीड़ी पीना एक मजदूर को पड़ा भारी. दरसल मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जा रहे रामदयाल अहिरवार की पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई करी कि उसकी वहीं पर मौत हो गई. मौजूद लोगों के अनुसार, रामदयाल ने जनरल कोच के दरवाजे के पास बीड़ी सुलगा रहा था, तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मी उस पर भड़क उठे और उसको बेरहमी से पीटा.
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक को ट्रेन की फर्श पर लेटे हुए देखा जा सकता है, यह घटना कानून वव्यस्था, पुलिसकर्मियों की दादागिरी और गरीबों के साथ दुर्व्यवहार पर कई सवाल खड़े करती है.
सोशल मीडिया पर आक्रोश की लहर
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रामदयाल अचेत अवस्था में ट्रेन के फर्श पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है. आम नागरिक पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये 50 साल के रामदयाल अहिरवार का शव है, मजदूर थे टीमकगढ़ से दिल्ली 2 रोटी कमाने जा रहे थे, कसूर था कि जेनरल कोच में गेट के पास बीड़ी सुलगा ली ट्रेन में मौजूद पुलिसकर्मियों को ये बात खटकी कथित तौर पर इतना मारा की इनकी मौत हो गई. pic.twitter.com/uEh2alDLIv
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 24, 2025
न्याय की मांग
इस घटना के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश है. सोशल मीडिया पर #JusticeForRamdayal जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, और लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कितनी संवेदनशीलता दिखाता है और रामदयाल के शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है. यह घटना समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों और पुलिस की जवाबदेही पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है.