IPL 2025: एमएस धोनी का नाम सुनते ही भड़क गए वीरेंद्र सहवाग, अपने साथी खिलाड़ी को लगाई फटकार

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की खराब फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है. गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ SRH की सात विकेट से हार के बाद क्रिकबज की लाइव यूट्यूब सेशन में पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग और उनके पूर्व साथी अमित मिश्रा के बीच एक रोचक वाकया हुआ.
मिश्रा से SRH के प्लेऑफ चांस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने CSK और एमएस धोनी की बात शुरू कर दी, जिस पर सहवाग भड़क गए और उन्हें फटकार लगाई. बता दें कि कमेंटेटर्स को अक्सर देखा जाता है कि वे धोनी की अधिक बातें करते हुए दिखाई देते हैं और ऐसे में अब सहवाग भड़क गए हैं.
SRH की हार और मिश्रा की टिप्पणी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH को करारी हार का सामना करना पड़ा. SRH की बल्लेबाजी शुरूआत में ही लड़खड़ा गई और वे 35 रन पर 5 विकेट गंवा चुके थे. हेनरिच क्लासेन (71 रन) और अभिनव मनोहर (43 रन) की शानदार पारियों की बदौलत SRH 143/8 तक पहुंची, लेकिन यह स्कोर मुंबई के लिए आसान साबित हुआ. रोहित शर्मा (71 रन) और सूर्यकुमार यादव (40 रन) ने इसे बिना ज्यादा परेशानी के चेज कर लिया.
मैच के बाद क्रिकबज के लाइव सेशन में होस्ट ने अमित मिश्रा से पूछा कि क्या SRH अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. मिश्रा ने जवाब देने के बजाय CSK और एमएस धोनी की बात शुरू कर दी. उन्होंने कहा, "CSK का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सभी छह मैच जीतना मुश्किल है. अगर धोनी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करें और कम से कम 30 गेंदें खेलें, तभी कुछ उम्मीद हो सकती है."
अमित मिश्रा पर भड़के सहवाग
मिश्रा की इस टिप्पणी पर वीरेंद्र सहवाग तुरंत भड़क गए. उन्होंने मिश्रा को टोकते हुए कहा, "भाई, सवाल SRH के बारे में था न कि CSK या धोनी के बारे में. तुम कहां चले गए?" मिश्रा ने तुरंत माफी मांगी लेकिन सहवाग ने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा, "ये सब धोनी का जादू है. उनका नाम सुनते ही लोग टॉपिक भूल जाते हैं."