भारत ने कर ली युद्ध की तैयारी! इंडियंस को जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़ने की एडवाइजरी जारी

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध अपने सबसे खराब दौर में पहुंच गए हैं. भारत सरकार ने अपने सभी नागरिकों को जल्द से जल्द पाकिस्तान से वापस लौटने की एडवाइजरी जारी की है. भारत सरकार की यह चेतावनी ऐसा संकेत दे रही है मानो कुछ बड़ा होने जा रहा है.
जल्द से जल्द खाली कर दें पाकिस्तान
एडवाइजरी जारी कर सरकार ने कहा है कि भारतीय पाकिस्तान जाने से बचें और जो लोग पाकिस्तान में हैं वे जल्द से जल्द पाकिस्तान खाली कर दें. बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलें 26 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल था.
Govt has decided to suspend visa services to Pakistani nationals with immediate effect in line decision by Cabinet Committee on Security: MEA.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
All existing valid visas issued by India to Pakistani nationals stand revoked with effect from April 27: MEA.
Medical visas issued to… pic.twitter.com/4RFlwuhSFH
पाकिस्तान की वीजा सेवाएं रद्द
यही नहीं भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से वीजा सुविधा को भी निलंबित करने का फैसला किया है. वहीं जिन पाकिस्तानी नागरिकों को अभी तक वीजा जारी किए गए हैं उन्हें 27 अप्रैल 2025 के बाद से रद्द कर दिया गया है.
Those Indian nationals currently in Pakistan are also advised to return to India at the earliest: MEA pic.twitter.com/aqjoue5Qan
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
मेडिकल वीजा रहेंगे वैध
हालांकि मेडिकल वीजा 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेंगे. नए नियमों के मुताबिक, भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को भी उनकी वीजा की डेट खत्म होने से पहले अपने देश लौटने को कहा गया है.