PSL 2025: बल्ले से नहीं निकल रहे रन, तो बौखला गए मोहम्मद रिजवान, गुस्से में फेंका हेलमेट, देखें वीडियो

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 के 13वें मैच में मुल्तान सुल्तांस के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का गुस्सा सबके सामने आ गया. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुल्तान सुल्तांस को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
रिजवान अपनी धीमी पारी के बाद आउट होने पर इतने नाराज हुए कि उन्होंने डगआउट में लौटते समय अपना हेलमेट गुस्से में फेंक दिया. बता दें कि इस सीजन अब तक रिजवान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इस मुकाबले में वे 37 गेंदों पर 36 रन बनाकर ऑउट हुए, जिसके बाद वे गुस्से में आ गए.
मुल्तान सुल्तांस की बल्लेबाजी में निराशा
मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पावरप्ले में 48 रन बिना किसी नुकसान के बनाए. लेकिन धीमी पिच पर उनकी टीम इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रही. इस्लामाबाद यूनाइटेड के स्पिनरों ने अपनी विविधताओं के साथ बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और रन गति को रोक दिया.
यासिर खान और उस्मान खान ने शुरुआत में रन बनाए, लेकिन मोहम्मद नवाज ने यासिर को आउट कर साझेदारी तोड़ी. रिजवान ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह 38 गेंदों में सिर्फ 36 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर आउट हो गए. आउट होने के बाद रिजवान का गुस्सा साफ दिखा, जब उन्होंने डगआउट में हेलमेट फेंका.
— urooj Jawed 🥀 (@cricketfan95989) April 24, 2025
उस्मान खान की अकेली जंग
मुल्तान के लिए उस्मान खान ने शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण उनकी पारी बेकार गई.
इस्लामाबाद यूनाइटेड की आसान जीत
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. साहिबजादा फरहान ने 13 गेंदों में 22 रनों की तेज शुरुआत दी. इसके बाद एंड्रीज गाउस ने 45 गेंदों में नाबाद 80 रन और कॉलिन मुनरो ने 28 गेंदों में 45 रन बनाकर लक्ष्य को आसान बना दिया. इस्लामाबाद ने सिर्फ 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.