पहलगाम हमले का बदलापुर, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा किया खत्म

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Mayank Tiwari
जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कल पीएम मोदी द्वारा कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं. इस कदम को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, पाकिस्तान ने भी अपनी तरफ़ से वाघा बॉर्डर और हर भारतीय एयरलाइंस के लिए हवाई सीमा बंद करने जैसे क़दम उठाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा, जो पाकिस्तानी नागरिकों के पास हैं, 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक ही वैध होंगे. ऐसे में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को निर्देश दिया गया है कि वे संशोधित वीजा समय सीमा समाप्त होने से पहले भारत छोड़ दें.
भारतीय नागरिकों के लिए MEA ने जारी की एडवाइजरी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार काफी एक्शन में है. ऐसे में भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने की सख्त सलाह दी है. इसके साथ ही, जो भारतीय नागरिक वर्तमान में पाकिस्तान में हैं, उन्हें जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की सलाह दी गई है. यह कदम दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उठाया गया है.
राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी सुरक्षा नीतियों को और सख्त करने का फैसला किया है. ऐसे में भारत सरकार का यह कदम सीमा पार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का हिस्सा है. न्यूनतम शब्दों में, यह निर्णय भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है.