भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया, व्यापार भी रोका

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Pakistan closes airspace for Indian airlines: पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है. भारत सरकार ने एक के बाद एक कई बड़े कदम उठाए हैं, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. उसने बौखलाहट में अपना हवाई क्षेत्र भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद कर दिया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में भारत की एयरलाइंस की एंट्री बंद करने के साथ उसने भारत के साथ सभी तरह के व्यापार पर भी रोक लगा दी है.
बौखलाए पाकिस्तान ने व्यापार भी किया बंद
पाकिस्तान ने एयरोस्पेस में भारतीय एयरलाइनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ भारत से हर तरह के व्यापार को सस्पेंड कर दिया है. पाकिस्तान या फिर दूसरे देश से होकर भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे व्यापार पर भी रोक लगा दी है. इसके साथ पाकिस्तान ने भारत द्वारा उठाए गए सिंधु जल संधि को निरस्त करने के कदम की निंदा भी की है.
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि अगर सिंध जल संधि का उल्लंघन किया गया. पानी की एक बूंद भी रोकी गई या फिर उसके किसी भी अधिकार का उल्लंघन किया गया तो इस युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा.
भारत ने प्रमुख देशों के राजनयिकों को बुलाया
#WATCH | Delhi: Ministry of External Affairs officials briefed ambassadors of selected countries about the Pahalgam attack: Sources
— ANI (@ANI) April 24, 2025
(Visuals of ambassadors arriving at the office of the Ministry, located in the South Block building) pic.twitter.com/4YazjvH75D
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस आदि देशों के शीर्ष राजनयिकों को साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय में बुलाया.
पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की है कि 30 अप्रैल 2025 से इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में राजनयिकों और कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 कर दी जाएगी.