‘कश्मीर की प्रगति बर्बाद कर रहे आतंकवादी…’ पीएम मोदी ने की मन की बात

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
PM Modi In Mann Ki Baat: पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर में प्रगति हो रही थी, लेकिन आतंकवादी इसे फिर से नष्ट करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह कश्मीर और देश के दुश्मनों की एक कोशिश है जिसमें वो कश्मीर में हो रही प्रगति को पटरी से उतारना चाहते हैं. पीएम मोदी ने मन की बात के 121वें एपिसोड के दौरान कहा कि कश्मीर ने हाल के वर्षों में काफी ज्यादा डेवलपमेंट देखा है और टूरिज्म में भी तेजी आई है. साथ ही युवाओं के लिए भी अवसरों में बढ़ोतरी हुई है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूलों और कॉलेजों में रौनक थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटन में वृद्धि हो रही थी और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर और देश के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आया. आतंकवादी एक बार फिर कश्मीर को नष्ट करना चाहते हैं.
Through #MannKiBaat, PM @narendramodi gives a stern message to terrorism.@PMOIndia pic.twitter.com/fqNElpNYa3
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) April 27, 2025
आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ पूरी दुनिया खड़ी है: ग्लोबल लीडर्स
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कैसे ग्लोबल लीडर्स ने उन्हें फोन और पत्र के जरिए इस हमले की निंदा की. साथ ही कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वो सभी भारत का साथ देंगे. उन्होंने बताया कि सभी ने कहा है कि पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ 1.4 अरब भारतीयों के साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने इस बात पर एक बार फिर से जोर दिया कि हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को न्याय मिलेगा. साथ ही इसके पीछे के मास्टरमाइंड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
The whole world stands with India in this battle against terrorism.#MannKiBaat @PMOIndia @MEAIndia pic.twitter.com/qQtpZnBQ67
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) April 27, 2025