पाकिस्तान बार-बार तोड़ रहा सीजफायर, LoC पर फिर की गोलीबारी

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
पाकिस्तान ने लगातार पांचवे दिन लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर तोड़ा है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई है। हालांकि, भारतीय सेना ने कहा कि उसने उकसावे का जवाब संतुलित और प्रभावी तरीके से दिया.
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की तरफ से कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाला और इसका प्रभावी जवाब दिया है.
नियंत्रण रेखा पर तनाव उच्च बना हुआ है. सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है. हमले में 26 लोग मारे गए थे. इससे पहले, भारतीय सेना ने 26-27 अप्रैल की रात को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का करारा जवाब दिया था, जिसमें टुटमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों को निशाना बनाया गया था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति तथा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उनकी 40 मिनट की बैठक पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई भारतीय चौकियों पर गोलीबारी करने के कुछ ही घंटों बाद हुई. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना तथा अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल बंद करना शामिल है.