घने कोहरे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लाइट हुई लेट, आज से शुरू हो रही है जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की विदेश यात्रा आज से शुरू हो रही है. हालांकि, आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत घने कोहरे की वजह से फ्लाइट में देरी हो गई. बता दें कि प्रधानमंत्री को सुबह 8:30 बजे रवाना होना था, लेकिन घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही, जिसके चलते फ्लाइट का उड़ान भरना सुरक्षित नहीं था. इसी कारण के चलते पीएम की रवानगी टाल दी गई.
बता दें कि इस अहम दौरे के तहत प्रधानमंत्री जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे. अपनी रवानगी से पहले पीएम मोदी ने कहा कि उनका पहला पड़ाव जॉर्डन होगा, जहां वह किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन से मिलेंगे. उन्होंने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया, क्योंकि यह भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का प्रतीक है.
घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम:
सोमवार सुबह दिल्ली में बहुत कम विजिबिलिटी थी, जिससे लोगों के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया, ऐसे में इस तरह के मौसम में फ्लाइट की उड़ान भरना भी मुश्किल रहा. सुबह का ट्रैफिक बहुत धीरे चल रहा था और ड्राइवरों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि सुबह का तापमान गिरकर लगभग 12 डिग्री सेल्सियस हो गया था, जिससे ठंड और कोहरे की स्थिति और बढ़ गई थी.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सेवाएं प्रभावित हो गईं. एयरलाइंस ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया, जिसके चलते कई फ्लाइट्स में देरी हुई. एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया है कि कोहरे के चलते फ्लाइट्स को टेक-ऑफ और लैंडिंग में काफी मुश्किल हो रही है. यही कारण है कि फ्लाइट ऑपरेशन स्लो रहा.
एयपोर्ट्स ने जारी की एडवाइजरी:
एयपोर्ट्स ने एडवाइजरी जारी की है, एयरपोर्ट ने कहा कि बहुत ज्यादा कोहरे के चलते फ्लाइट ऑपरेशन स्लो है, जिससे लोगों को काफी मुश्किल हो रही थी. यात्रियों को एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी एयरलाइंस से फ्लाइट अपडेट की जांच करने की सलाह दी गई थी. साथ ही यह भी जोर दिया गया है कि यात्रियों की सुरक्षा ही एयरलाइन्स की जिम्मेदारी है.