बीजेपी ने शेयर की ममता बनर्जी के आधे चेहरे पर मूंछ वाली फोटो, हिटलर की तस्वीर के साथ तुलना कर बोला बड़ा हमला
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Km Jaya
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक हमला बोला है. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए ममता बनर्जी की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की है. पोस्ट में आधा चेहरा ममता बनर्जी का और आधा चेहरा मूंछ वाले हिटलर का दिखाया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है कि तानाशाह घबरा गया है. इस पोस्ट के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.
बीजेपी का यह हमला ऐसे समय पर सामने आया है, जब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और चुनाव आयोग द्वारा SIR प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जानी है. आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बंगाल में करीब 58 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं.
The dictator is rattled!! pic.twitter.com/tylmnXziHQ
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) December 15, 2025
टीएमसी चुनाव आयोग पर क्यों उठा रही सवाल?
ममता बनर्जी की विधानसभा सीट भावानीपुर में ही 40 हजार से अधिक वोटरों के नाम कटने की बात सामने आई है. इस मुद्दे पर टीएमसी लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वह लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बनाती हैं और असहमति की आवाजों को दबाने का काम करती हैं.
बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?
बीजेपी नेताओं का कहना है कि बंगाल में तानाशाही जैसा माहौल बना हुआ है और जनता इससे परेशान है. पार्टी का दावा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग इसका जवाब देंगे. दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के इस पोस्ट को अपमानजनक और राजनीतिक हताशा का परिणाम बताया है.
टीएमसी नेताओं ने क्या दी प्रतिक्रिया?
टीएमसी नेताओं का कहना है कि बीजेपी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह की भाषा और तुलना का सहारा ले रही है. पार्टी ने कहा है कि ममता बनर्जी जनता की चुनी हुई नेता हैं और उन्हें तानाशाह कहना बंगाल की जनता का अपमान है.
पश्चिम बंगाल में कब है चुनाव?
पश्चिम बंगाल में अब विधानसभा चुनाव में सिर्फ कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मार्च या अप्रैल में चुनाव हो सकते हैं. पिछले चुनाव में टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला था. टीएमसी ने सत्ता बरकरार रखी थी, जबकि बीजेपी ने 77 सीटें जीतकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में कई विधायक टीएमसी में लौट गए और बीजेपी की संख्या घट गई.
ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी ने लगातार चुनाव जीते हैं. बीजेपी ने मिशन बंगाल के तहत अपनी तैयारी तेज कर दी है. ममता बनर्जी की हिटलर से तुलना को लेकर सियासी टकराव और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं.