ज्योति मल्होत्रा केस को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, अभी तक नहीं मिला कोई आतंकवाद से लिंक

Published on: 22 May 2025 | Author: Princy Sharma
YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, पुलिस के मुताबिक, वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स (PIOs) से जानबूझकर संपर्क में थी, लेकिन अभी तक इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है कि वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थी या किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ी हुई थी.
हिसार के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा को भारतीय सेना या उनके योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह जानती थीं कि जिनसे वह संपर्क में थीं, वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंट्स थे, फिर भी उन्होंने उनसे संपर्क बनाए रखा.
मोबाइल फोन और लैपटॉप किए बरामद
पुलिस के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक equipments बरामद किए गए हैं, जिनका अनैलिसिस अब लैब में किया जा रहा है. इस मामले में एक और गिरफ्तारी भी हुई है. हरकीरत सिंह, जो एक वीजा एजेंट है, 18 मई को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से भी दो मोबाइल फोन मिले थे.
हिसार पुलिस ने क्या कहा?
हिसार पुलिस ने यह भी साफ किया कि इस मामले की जांच उनके दायरे में नहीं है. ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था और इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने भी उनसे पूछताछ की, लेकिन उनकी हिरासत किसी अन्य एजेंसी को नहीं सौंपी गई. पुलिस ने यह भी बताया कि मीडिया में वायरल हुए डायरी के पन्ने उनके पास नहीं हैं और उन्हें कोई ऐसी डायरी नहीं मिली है.
दानिश से कब संपर्फ में आई ज्योति मल्होत्रा
इससे पहले, पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया था कि ज्योति मल्होत्रा का संपर्क पाकिस्तान हाई कमिशन के एक अधिकारी, दानिश, से नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक था. दानिशने उसे एक एसेट के रूप में विकसित करने की कोशिश की थी. ज्योति मल्होत्रा को दानिश से पाकिस्तान का वीजा आवेदन करते समय हरकीरत सिंह ने मिलवाया था.
आतंकवादी गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला
हालांकि, पुलिस ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के खुफिया एजेंट्स के साथ संपर्क बना रहना संदिग्ध है, लेकिन अभी तक किसी आतंकवादी गतिविधि या समूह से जुड़ने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है. इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस जासूसी मामले से जुड़े और चौंकाने वाले खुलासे होते हैं.