छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लिए फिर से काल बने सुरक्षाबल, बीजापुर में 5 और नक्सली ढेर

Published on: 22 May 2025 | Author: Princy Sharma
Naxalites Killed In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पामेड़ थाना क्षेत्र में चल रही इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यह मुठभेड़ 21 मई को तुमरेल क्षेत्र में शुरू हुई, जब पुलिस को माओवादियों के जमावड़े की जानकारी मिली. इसके बाद जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त पुलिस टीम ने नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सुरक्षाबलों के मुताबिक, जैसे ही जवानों ने नक्सलियों को घेरा, उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मात दी. इस दौरान एक नक्सली का शव और एक हथियार भी बरामद किया गया है. हालांकि, इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, मुठभेड़ स्थल और उसके आस-पास की सघन तलाशी जारी है.
27 नक्सलियों को मार गिराया
यह क्षेत्र माओवादियों के लिए सक्रिय माना जाता है और सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर ऑपरेशन चलाया गया. एक दिन पहले, नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में भी पुलिस ने 27 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली बसवा राजू भी शामिल था.
दो जवान शहीद
वहीं, अबूझमाड़ में मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. इन शहीदों का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया है और आज उन्हें सलामी दी जाएगी. इन घटनाओं के बाद से नक्सली संगठन में बौखलाहट है और सुरक्षाबल उच्चतम अलर्ट पर हैं.
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने इस ऑपरेशन के तहत अब तक की गई कार्रवाई को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत अब तक 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह उन्मूलन कर दिया जाएगा.