Netflix ने यूजर्स को दिया जोरदार झटका! 2 जून से नहीं उठा पाएंगे OTT का मजा

Published on: 22 May 2025 | Author: Antima Pal
Netflix Device Support: नेटफ्लिक्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि 2 जून 2025 से कुछ पुराने डिवाइसेज पर उसकी सर्विस बंद हो जाएगी. यह फैसला पुराने हार्डवेयर की लिमिटेशंस और एडवांस वीडियो फॉर्मेट्स के अपडेट्स के चलते लिया गया है. अगर आप भी नेटफ्लिक्स के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आइए जानते हैं कि कौन से डिवाइस प्रभावित होंगे और नेटफ्लिक्स देखने के लिए अब क्या करना होगा.
किन डिवाइसेज पर बंद होगा नेटफ्लिक्स?
नेटफ्लिक्स ने साफ किया है कि फर्स्ट जेनरेशन अमेजन फायर टीवी स्टिक और कुछ पुराने स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर 2 जून 2025 से सपोर्ट खत्म हो जाएगा. इसके अलावा कुछ पुराने सैमसंग और एलजी स्मार्ट टीवी, जो 2014 से पहले लॉन्च हुए थे, भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इन डिवाइसेज पर नेटफ्लिक्स ऐप अपडेट्स को सपोर्ट नहीं कर पाएगी, जिसके चलते यूजर्स को स्ट्रीमिंग का मजा नहीं मिलेगा. कंपनी ने कहा कि नई तकनीक और बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए यह कदम जरूरी है.
यूजर्स को क्या करना होगा?
अगर आप इन पुराने डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स देखने के लिए आपको नया डिवाइस खरीदना होगा. नेटफ्लिक्स ने सुझाव दिया है कि यूजर्स लेटेस्ट फायर टीवी स्टिक, रोकु, गूगल क्रोमकास्ट या नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप या गेमिंग कंसोल जैसे प्लेस्टेशन और एक्सबॉक्स पर भी नेटफ्लिक्स का मजा ले सकते हैं. अगर आपके पास पुराना डिवाइस है, तो नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर जाकर यह चेक करें कि आपका डिवाइस सपोर्टेड है या नहीं.
फैंस में निराशा, लेकिन उम्मीद भी
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस खबर पर मिक्स रिस्पॉन्स दिया हैं. कुछ ने इसे तकनीकी प्रोग्रेस का हिस्सा माना, तो कुछ ने पुराने डिवाइसेज को बेकार होने की शिकायत की. एक यूजर ने लिखा, "नया डिवाइस खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं!" वहीं, नेटफ्लिक्स ने भरोसा दिलाया कि वह यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार काम कर रही है.
क्या है सलाह?
अगर आप नेटफ्लिक्स के दीवाने हैं, तो अपने डिवाइस को चेक करें और जरूरत पड़ने पर अपग्रेड की तैयारी करें. नेटफ्लिक्स की वेबसाइट पर जाकर आप सपोर्टेड डिवाइसेज की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.