'तुम्हारे दो चिकन नेक, पंगा लिया तो...', CM हिमंता सरमा ने ऐसा क्या कह दिया कि हिल गया बांग्लादेश

Published on: 22 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बुधवार को बांग्लादेश को कड़ी चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने ढाका को उसकी भौगोलिक कमजोरियों की याद दिलाई. भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर, जिसे 'चिकन नेक' के नाम से जाना जाता है, को लेकर बांग्लादेश के हालिया बयानों के जवाब में सरमा ने कहा कि अगर बांग्लादेश भारत के इस कॉरिडोर को निशाना बनाएगा, तो भारत बांग्लादेश के दो 'चिकन नेक' को निशाना बनाएगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव
सरमा ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "हमारा एक चिकन नेक है, लेकिन बांग्लादेश के पास दो चिकन नेक हैं. अगर बांग्लादेश हमारे चिकन नेक पर हमला करता है, तो हम बांग्लादेश के दोनों चिकन नेक पर हमला करेंगे. मेघालय से चटगांव बंदरगाह को जोड़ने वाला कॉरिडोर भारत के चिकन नेक से भी पतला है और यह बहुत करीब है." भारत का सिलीगुड़ी कॉरिडोर, जो 22 किमी चौड़ा है, मुख्य भारत को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ता है और इसे दक्षिण एशिया का सबसे संवेदनशील कॉरिडोर माना जाता है.
बांग्लादेश के दो चिकन नेक
चटगांव कॉरिडोर: यह कॉरिडोर बांग्लादेश के मुख्य भूभाग को इसके सबसे बड़े बंदरगाह शहर चटगांव से जोड़ता है. त्रिपुरा के सबरूम से बांग्लादेश के मीरशराई उपजिला तक की दूरी लगभग 30 किमी है. इसे अवरुद्ध करने से चटगांव, जो बांग्लादेश के 90% से अधिक बाहरी व्यापार को संभालता है, अलग-थलग हो सकता है. विशेषज्ञ यूसुफ उंझावाला ने कहा, "त्रिपुरा और समुद्र के बीच सबसे छोटी दूरी 30 किमी है, जो बांग्लादेश से होकर गुजरती है."
रंगपुर कॉरिडोर: यह कॉरिडोर मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स और पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के बीच है, जिसमें बांग्लादेश का रंगपुर डिवीजन शामिल है. यह लगभग 90 किमी का क्षेत्र है. सरमा ने कहा, "मेघालय के पास उनका चिकन नेक चटगांव बंदरगाह तक बहुत छोटा है और इसे एक रिंग फेंककर भी बंद किया जा सकता है."
चीन बन रहा चिंता का सबब
रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन बांग्लादेश के लालमोनिरहाट में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के हवाई अड्डे को पुनर्जनन में मदद कर रहा है, जो सिलीगुड़ी कॉरिडोर से मात्र 100 किमी दूर है. भू-रणनीतिकार ब्रह्मा चेलेनी ने चेतावनी दी, "लालमोनिरहाट हवाई अड्डा सक्रिय होने से चीन की भारत के सैन्य ठिकानों, सैनिकों की आवाजाही और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हवाई निगरानी और टोही की क्षमता बढ़ेगी."
बांग्लादेश का उकसाव
बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने बीजिंग यात्रा के दौरान भारत के पूर्वोत्तर को "भूमि से घिरा" बताकर और बांग्लादेश को क्षेत्र का "समुद्र का एकमात्र संरक्षक" कहकर उकसावे भरा बयान दिया, जिसकी भारत ने कड़ी निंदा की है.