हार्ट अटैक बना काल, सड़क पर चलते-चलते आ गई मौत, 7 महीने पहले हुआ था निकाह; वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Published on: 22 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
हार्ट अटैक एक महामारी बनता जा रहा है. इसको लेकर जो सबसे खतरनाक बात है वो ये कि अब बच्चे, नौजवान यानी कमोबेश हर उम्र के लोग इसका शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है, जहां राह चलते एक 25 साल के नवयुवक को हार्ट अटैक आ गया और उसकी जान चली गई.
मात्रा 7 महीने पहले हुआ था निकाह
मृतक रेहान कुरैशी पेशे से व्यापारी था और मुरादाबाद के भोजपुर कस्बे का रहने वाला था. वह खाना खाकर पैदल चलकर दुकान जा रहा था तभी कुछ दूर चलने पर वह अचानक सड़क पर गिर गया और चंद सेकेंड में उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेहान का मात्र 7 महीने पहले ही निकाह हुआ था. पति की मौत पर रेहान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक और हंसते-चलते मौत LIVE
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) May 22, 2025
मुरादाबाद में 25 साल के एक युवक की चलते चलते हार्ट अटैक से अचानक मौत ।
कितनी ऐसी मौत हुई लेकिन किसी के लिए यह मुद्दा नहीं बना । सबसे बड़ी बात को देखो वह यह कि ऐसी मौत कम उम्र के लोगों को अधिक हो रही है pic.twitter.com/oCXvLRix03
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था रेहान
मुरादाबाद पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर की है. पुलिस के अनुसार, रेहान मोबाइल की दुकान चलाता था और बड़ी मंडी मोहल्ले में रहता था. उसका सात महीने पहले निकाह हुआ था और उसके परिवार में पिता गुफरान के अलावा मां रुकसाना, पत्नी नजमा, दो भाई और एक बहन है.
बचाई जा सकती थी रेहान की जान
रेहान की मौत का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि रेहान की जान बचाई जा सकती थी.
दरअसल जब रेहान लड़खड़ाकर गिरा तो उसके पास से कुछ लोग गुजर रहे थे, लेकिन लोगों ने उसे बचाने में बिल्कुल भी तत्परता नहीं दिखाई और अगर उन्हें सीपीआर की जरा भी जानकारी होती तो वे उसे मौके पर तुरंत सीपीआर देकर बचा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.