GT Lavender Jersey: आखिर क्यों लैवेंडर जर्सी में मैदान पर उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम? वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

Published on: 22 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025, GT vs LSG: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रात गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. इस खास मौके पर गुजरात टाइटन्स अपनी विशेष 'लैवेंडर जर्सी' में मैदान पर उतरी.
गुजरात टाइटन्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि "इस मैच में टाइटन्स लगातार तीसरे साल कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए लैवेंडर जर्सी में उतरेगी. इस पहल का उद्देश्य कैंसर के शुरुआती निदान और गुणवत्तापूर्ण उपचार को बढ़ावा देना है. फ्रेंचाइजी ने फैंस के बीच 30,000 लैवेंडर झंडे और 10,000 लैवेंडर जर्सी बांटने करने की योजना बनाई है. यह कदम कैंसर रोगियों के लिए जागरूकता फैलाने, स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने और नियमित स्वास्थ्य जांच को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है.
Today, we play for a cause 🎗💜 pic.twitter.com/bsk2tc9qqs
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 22, 2025
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. 12 मैचों में 18 अंक हासिल कर यह टीम प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है. आज के मैच में जीत उन्हें शीर्ष दो में जगह दिला सकती है, जिससे फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा. कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है.