IPL 2025, GT vs LSG: मिशेल मार्श ने मैदान में मचाया तहलका, 56 गेंदों में तूफानी शतक लगाकर रचा इतिहास

Published on: 22 May 2025 | Author: Garima Singh
IPL 2025, GT vs LSG: मिशेल मार्श ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने करियर का पहला आईपीएल शतक जड़ा. मार्श ने महज 56 गेंदों में शतक पूरा किया और जीटी के हर गेंदबाज को निशाना बनाया. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने एलएसजी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
इस शतक के साथ, मिशेल मार्श आईपीएल में शतक बनाने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन था, लेकिन इस बार उन्होंने जादुई तीन अंकों का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया. आईपीएल में शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.
𝙈inimum effort, 𝙈aximum entertainment 😎🍿
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
First overseas batter to score a century this season ✅
Mitchell Marsh departs after an outstanding 117(64) 👏
Updates ▶ https://t.co/NwAHcYJlcP #TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/CEZCzb9WNq
डेविड वार्नर: 4 शतक
शेन वॉटसन: 4 शतक
एडम गिलक्रिस्ट: 2 शतक
माइकल हसी: 1 शतक
शॉन मार्श: 1 शतक
कैमरून ग्रीन: 1 शतक
ग्लेन मैक्सवेल: 1 शतक
मार्कस स्टोइनिस: 1 शतक
मिशेल मार्श: 1 शतक
एलएसजी का जुझारू प्रदर्शन
हालांकि एलएसजी इस सीजन में प्लेऑफ में नहीं जा सका, लेकिन मार्श की इस पारी ने टीम का मनोबल बढ़ाया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दिलाई, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, टीम को हार का सामना करना पड़ा और अंततः वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.