यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो को किया गिरफ्तार

Published on: 22 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक मोहम्मद हारून, नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन का करीबी सहयोगी है.
जासूसी का आरोप
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों, मोहम्मद हारून और तुफैल, पर भारत की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करने का आरोप है. हारून ने कथित तौर पर मुजम्मिल हुसैन के साथ मिलकर ऐसी जानकारी साझा की, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थी. भारत सरकार ने मुजम्मिल हुसैन को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया है.
600 पाकिस्तानियों के संपर्क में था तुफैल
तुफैल को वाराणसी में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह 600 पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में था और उसने राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन और लाल किला की तस्वीरें पाकिस्तान में व्यक्तियों को भेजीं. उसने वाराणसी में पाकिस्तानी व्हाट्सएप समूहों के लिंक भी साझा किए, ताकि लोग सीधे पाकिस्तान से जुड़ सकें. तुफैल के संपर्क में रही एक पाकिस्तानी नागरिक नफीसा की पहचान हुई, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में कार्यरत है.
आतंकी गतिविधियों से संबंध
तुफैल पर आतंकी संगठन 'तहरीक-ए-लब्बैक' के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप समूहों में साझा करने का भी आरोप है. इसके अलावा, उसने बाबरी मस्जिद विध्वंस का बदला लेने और शरिया कानून लागू करने से संबंधित संदेश भी प्रसारित किए.
सुरक्षा पर प्रभाव
इस घटना ने भारत की आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. एटीएस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है, और जांच में पाकिस्तान उच्चायोग की संलिप्तता की गहन पड़ताल की जा रही है.