टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में एक ही ग्रुप में होंगे भारत-पाकिस्तान! दोनों देशों में तनाव के बादजूद ICC किसी भी हालत में कराएगी मैच?

Published on: 22 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
India vs Pakistan: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर चर्चा जोरों पर है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के वर्षों में बढ़े राजनयिक तनाव, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद, ने इस मुकाबले को और जटिल बना दिया है. फिर भी, ICC इस हाई-वोल्टेज मैच को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे इसके लिए ग्रुप स्टेज में दोनों को एक साथ रखना पड़े या नॉकआउट राउंड में मुलाकात हो.
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट हमेशा से एक भावनात्मक और रोमांचक मुकाबला रहा है. हालांकि, दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव ने क्रिकेट को भी प्रभावित किया है. 2012 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ICC ने हर टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है, ताकि प्रशंसकों को यह हाई-प्रोफाइल मैच देखने को मिले.
ICC की जुलाई बैठक में होगा फैसला
ICC की वार्षिक बैठक 17 से 20 जुलाई 2025 तक सिंगापुर में होगी, जहां भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC इस बार परंपरा से हटकर भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने पर विचार कर रही है.
एक BCCI सूत्र ने कहा, "भारत और पाकिस्तान का नॉकआउट में न खेलना असंभव है, लेकिन ग्रुप स्टेज में उन्हें अलग रखना एक संभावना हो सकती है." इसका मतलब है कि दोनों टीमें केवल सेमीफाइनल या फाइनल जैसे नॉकआउट चरण में ही भिड़ सकती हैं. यह फैसला दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए लिया जा सकता है, लेकिन ICC इस मुकाबले की व्यावसायिक और दर्शकों की मांग को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहता.
हाइब्रिड मॉडल की संभावना
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया था, जिसमें भारत ने अपने मैच यूएई जैसे तटस्थ स्थान पर खेले. इस मॉडल को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 वीमन्स वर्ल्ड कप के लिए भी लागू किया गया है, ताकि दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में न खेलें. इसका मतलब है कि अगर भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हों, तो उनके बीच का मैच श्रीलंका या किसी तटस्थ स्थान पर हो सकता है.