Delhi Weather: बॉल के आकार के ओले, धूल और फिर तूफान के साथ तबाही वाली बारिश, जानें दिल्ली में मौसम क्यों ले रहा है करवट?

Published on: 22 May 2025 | Author: Garima Singh
Delhi Weather Upadte: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली. शाम होते ही चक्रवाती हवाओं ने शहर को धूल भरी आंधी, ओलावृष्टि और बारिश के रंग में रंग दिया. नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद सहित पड़ोसी इलाकों में भी तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. तेज हवाओं के साथ आए इस तूफान ने शहर के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी का माहौल बनाया,. सफदरजंग मौसम केंद्र ने हवा की गति 79 किलोमीटर प्रति घंटा, पालम में 74 किलोमीटर प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 78 किलोमीटर प्रति घंटा और पीतमपुरा में 65 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की.
दिल्ली में अचानक क्यों बदला मौसम?
IMD के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया, 'बुधवार को एक चक्रवाती परिसंचरण था और उसी के कारण यह गतिविधि हुई. आज यानी गुरुवार की शाम को गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगले 2 दिनों में दिल्ली में गरज के साथ बारिश और हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहेगा.
गर्मी से राहत, लेकिन अस्थायी
इस तूफान ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान को 20.8 डिग्री सेल्सियस तक ला दिया, जो सामान्य से लगभग 6 डिग्री कम है. यह मौसमी बदलाव गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए राहत की सांस लेकर आया. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को भी हल्की बारिश और आंधी का अनुमान है.
राजस्थान में लू का खतरा
जबकि दिल्ली में मौसम ने ठंडक का एहसास कराया, पश्चिमी राजस्थान में स्थिति एकदम विपरीत है. IMD ने अगले तीन दिनों के लिए पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी गर्म हवाओं का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
अगले सप्ताह का पूर्वानुमान
दिल्ली में अगले सप्ताह की शुरुआत तक मौसम आंशिक रूप से बादलमय रहेगा. गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे तापमान में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम की जानकारी नियमित रूप से लेने की सलाह दी है.