पहलगाम हमले के बाद सबसे ज्यादा देखा गया आपका अपना India Daily Channel, टाइम स्पेंड में 500% की बढ़ोतरी

Published on: 22 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
जब बात देश की हो तो यहां कोई समझौता नहीं होता, जब बात देश की सुरक्षा की हो तो यहां कोई सौदा नहीं होता. यह वजह है कि देश का भरोसा India Daily24x7 पर लगातार बढ़ रहा है. हमारी शानदार, सटीक और निष्पक्ष खबरों का परिणाम यह रहा कि पहलगाम हमले के बाद इंडिया डेली देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया. इंडिया डेली के टाइम स्पेंड में 500% की बढ़ोतरी दर्ज हुई जो कि एक शानदार उपलब्धि है.
हर खबर का असर
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में 26 सैलानियों की मौत हुई थी. इंडिया डेली चैनल ने बिना देरी के भारतवासियों को इस हमले की पल-पल की अपडेट दी. चैनल के रिपोर्टर्स ने निडर होकर ग्राउंड जीरो से इस हमले की लाइव रिपोर्टिंग की जिसे हमारे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
बात जब देश की हो
— India Daily24x7 (@IndiaDaily_24X7) May 22, 2025
तो कोई समझौता नहीं
बात जब देश की सुरक्षा की हो
तो कोई सौदा नहीं
पहलगाम हमले के बाद
देश ने सबसे ज्यादा देखा इंडिया डेली
टाइम स्पेंड में 500% की बढ़ोतरी
देखिए, देश का मूड इंडिया डेली के साथ...#PahalgamTerroristAttack #IndiaPakistanWar #Pakistan… pic.twitter.com/vJa94DRwYm
ऑपरेशन सिंदूर की सबसे सटीक रिपोर्टिंग
पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की भी आपके चैनल इंडिया डेली लाइव ने अपने दर्शकों को सबसे पहले पल-पल की अपडेट दी, जिससे चैनल के प्रति दर्शकों का भरोसा और ज्यादा बढ़ गया है और चैनल लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. इंडिया डेली पर इतना प्यार लुटाने के लिए सभी दर्शकों का धन्यवाद. चैनल इसी तरह से आगे भी अपने दर्शकों के लिए समर्पित रहेगा और आप तक सटीक खबरें पहुंचाता रहेगा.