IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर होने के बाद दिल्ली के कोच ने बताई सबसे बड़ी वजह, बोले- हम ठीक से बल्लेबाजों का...'

Published on: 22 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर निराशाजनक रहा. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 22 मई 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में 59 रनों की करारी हार ने दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया. इस हार के बाद दिल्ली के मुख्य कोच हेमांग बदानी ने टीम की नाकामी की सबसे बड़ी वजह बताई. उन्होंने कहा कि सलामी जोड़ी को ठीक करने में असफलता और पावरप्ले में खराब प्रदर्शन ने टीम को पीछे धकेल दिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. पहले छह मैचों में उन्होंने चार जीत हासिल की और केवल एक हार का सामना किया. लेकिन इसके बाद उनकी लय बिगड़ गई. पिछले सात मैचों में पांच हार, एक जीत और एक मैच बारिश के कारण रद्द होने से दिल्ली की प्लेऑफ की राह बंद हो गई.
सलामी जोड़ी की समस्या रही सबसे बड़ी वजह
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमांग बदानी ने कहा, "एक मजबूत सलामी जोड़ी तभी बन सकती है, जब आपके सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत दें. अगर शुरुआत नहीं मिलती, तो आपको बदलाव करने पड़ते हैं ताकि उस कमी को पूरा किया जा सके." दिल्ली ने इस सीजन में 13 मैचों में सात अलग-अलग सलामी जोड़ियों को आजमाया, लेकिन कोई भी जोड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. इनमें फाफ डु प्लेसिस के साथ जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फ्रेजर-मैकगर्क के साथ केएल राहुल और अभिषेक पोरेल के साथ फ्रेजर-मैकगर्क जैसी जोड़ियां शामिल थीं.
अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी और केएल राहुल का प्रदर्शन
इस मैच में दिल्ली के नियमित कप्तान अक्षर पटेल बीमारी के कारण नहीं खेल सके, जिसका असर टीम की रणनीति पर पड़ा. बदानी ने बताया कि अक्षर की अनुपस्थिति ने मध्य ओवरों में टीम को कमजोर किया. हालांकि, केएल राहुल ने इस सीजन में 13 मैचों में 504 रन बनाकर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन मुंबई के खिलाफ वह केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए. बदानी ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा, "वह अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था. यह बस एक बुरा दिन था, जहां हमें फिर से अच्छी शुरुआत नहीं मिली."