Shilpa Shirodkar: कोरोना की चपेट में आने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने कैसे Covid 19 से जीती जंग? एक्ट्रेस ने बताया

Published on: 22 May 2025 | Author: Antima Pal
Shilpa Shirodkar: 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री और 'बिग बॉस 18' की चर्चित कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने कोविड-19 को मात दे दी है. 51 साल की शिल्पा ने 22 मई 2025 को इंस्टाग्राम पर अपनी सेहत का अपडेट शेयर किया और फैंस को बताया कि वह अब पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. सिर्फ तीन दिन पहले 19 मई को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं. इस दौरान उन्होंने फैंस से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील की थी.
शिल्पा शिरोडकर ने कैसे Covid 19 से जीती जंग?
शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के वर्ली-बांद्रा सी लिंक की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "आखिरकार ठीक हो गई, अब अच्छा महसूस कर रही हूं. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, शानदार गुरुवार हो." उनकी इस पोस्ट ने फैंस को राहत दी, जो उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे. 19 मई को कोविड पॉजिटिव होने की खबर शेयर करते समय शिल्पा ने लिखा था, "हाय दोस्तों! मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!" इस पोस्ट के बाद उनकी बहन नम्रता शिरोडकर, सोनाक्षी सिन्हा और 'बिग बॉस 18' की एक्स कंटेस्टेंट चुम दारंग ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी.
Shilpa Shirodkar covid X (Twitter)
फैंस और सेलेब्स का प्यार
शिल्पा की कोविड पॉजिटिव खबर के बाद फैंस और सेलेब्स ने उनके लिए ढेर सारी दुआएं भेजीं. सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट किया, "अरे नहीं! शिल्पा, जल्दी ठीक हो जाओ!" वहीं, नम्रता ने लिखा, "जल्दी स्वस्थ हो!" फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में "गेट वेल सून" और "टेक केयर" जैसे मैसेज से उनका हौसला बढ़ाया.
शिल्पा का करियर और कमबैक
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक में 'खुदा गवाह', 'हम', 'आंखें' और 'बेवफा सनम' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 'एक मुट्ठी आसमान' और 'सिलसिला प्यार का' जैसे टीवी शो से कमबैक किया. हाल ही में 'बिग बॉस 18' में उनकी मौजूदगी और करण वीर मेहरा व चुम दारंग के साथ उनकी दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब वह अपनी अगली फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी, जो एक पैन-इंडिया सुपरनैचुरल थ्रिलर है.
कोविड के प्रति सतर्कता
शिल्पा की रिकवरी की खबर ऐसे समय में आई है, जब एशिया में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने फैंस को मास्क पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी है.