इन एप्स से 'गद्दार' ज्योति मल्होत्रा पाक को भेजती थी भारत के राज, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Published on: 19 May 2025 | Author: Princy Sharma
Youtuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार की सिविल लाइंस पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. 'Travel with JO' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के यूट्यूब पर 3.7 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पुलिस ने उसे न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया है. ज्योति मल्होत्रा पर आफिश्यिल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा पाक की खुफिया एजेंसियों के कॉनटेक्ट में थी. वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एप्स के जरिए संवेदनशील जानकारियां शेयर करती थी. DSP कमलजीत सिंह के अनुसार, उसने पूछताछ में खुद अपनी भूमिका स्वीकार की है.
पाकिस्तान के लिए बनाती थी पॉजिटिव इमेज
ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जैसे –
Indian Girl in Pakistan
Indian Girl Exploring Lahore
Indian Girl at Katas Raj Temple
इन वीडियो में वह पाकिस्तान की इमेज को सकारात्मक दिखाने की कोशिश करती थी. जांच में सामने आया है कि उसके पाकिस्तानी हैंडलर्स ने उसे इसी काम के लिए टारगेट किया था.
कैसे शुरू हुई जासूसी?
FIR के अनुसार, ज्योति 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान अहसान-उर-रहीम उर्फ डेनिश नाम के व्यक्ति से मिली थी. लौटने के बाद भी दोनों संपर्क में रहे. अगली यात्रा में डेनिश ने उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलवाया. पुलिस के मुताबिक, वह एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ गहरे रिश्ते में भी थी और दोनों ने साथ में इंडोनेशिया के बाली तक की यात्रा की.
पाक हाई कमीशन से भी था कनेक्शन
जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति को पाकिस्तान हाई कमीशन की इफ्तार पार्टी का 'स्पेशल इनविटेशन' मिला था, जिसमें वह शामिल हुई थी. एक वीडियो में डेनिश उसे मेहमानों से मिलवाते हुए कहता है,'ये यूट्यूबर हैं, Travel with Jo नाम है इनका चैनल का, 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.' ज्योति वीडियो में पाकिस्तान के एम्बेसी की व्यवस्था की तारीफ करती दिखती है.