Anil Kapoor Anniversary: पत्नी सुनीता संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर, 41वीं सालगिरह पर एक्टर ने यूं लुटाया प्यार, देखें फोटोज

Published on: 19 May 2025 | Author: Antima Pal
Anil Kapoor Anniversary: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर आज अपनी शादी की 41वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर अनिल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर सुनीता के लिए अपने प्यार का इजहार किया. उनके पोस्ट में पुरानी और हाल की तस्वीरों का खूबसूरत कोलाज था, जिसमें उनकी जवानी के दिनों से लेकर अब तक की यादें शामिल थीं.
पत्नी सुनीता संग रोमांटिक हुए अनिल कपूर
अनिल ने अपने पोस्ट में लिखा, '41 साल की शादी, 52 साल का साथ और एक भी दिन ऐसा नहीं जब मैं तुम्हारे लिए शुक्रगुजार न हो, सुनीता. तुम मेरी दोस्त, मेरी पत्नी, मेरी आत्मा की साथी, मेरी सब कुछ हो. मैं चाहता हूं कि मेरी मां आज यहां होतीं, हमें इस खास दिन पर आशीर्वाद देने. तुमने उनकी इतनी देखभाल की, जैसे वे तुम्हारी अपनी मां हों. मैं तुम्हें अनंत प्यार करता हूं, सोनु, हैप्पी एनिवर्सरी, मेरी जान.' इस पोस्ट में अनिल ने अपनी हाल ही में दिवंगत मां निर्मल कपूर को भी याद किया.
बता दें कि अनिल और सुनीता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. 1973 में एक मजाकिया फोन कॉल से शुरू हुआ उनका रिश्ता आज बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक है. उस समय अनिल एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे और सुनीता एक मॉडल... सुनीता ने हमेशा अनिल का साथ दिया, यहां तक कि जब अनिल के पास पैसे कम पड़ते थे, तब सुनीता ने घर का खर्च संभाला था.
41वीं सालगिरह पर एक्टर ने यूं लुटाया प्यार
इस जोड़ी को फैंस और सेलेब्स ने खूब बधाई दी. फराह खान ने कमेंट किया, 'हैप्पी एनिवर्सरी पापाजी! सुनीता के साथ आपने जैकपॉट हासिल किया.' महीप कपूर, चंकी पांडे और संजय कपूर ने भी इस जोड़ी की तारीफ की. अनिल और सुनीता के तीन बच्चे- सोनम, रिया और हर्षवर्धन भी इस खास दिन का हिस्सा बने. फैंस इस जोड़ी की तस्वीरों को देखकर भावुक हो गए. एक फैन ने लिखा- 'आप दोनों परफेक्ट कपल हैं, यह जोड़ी साबित करती है कि सच्चा प्यार समय के साथ और मजबूत होता है.'