'पूरे बयान को गलत तरीके से लिया', विदेश सचिव विक्रम मिसरी की एस जयशंकर को घेरने पर विपक्ष को दो टूक

Published on: 19 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के बयानों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विवादास्पद टिप्पणियों के बीच, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार (19 मई) को संसद की विदेश मामलों की स्थायी समिति को बताया कि जयशंकर के बयानों को "गलत संदर्भ" में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, मिस्री ने समिति को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि, बैठक में एक सदस्य ने राहुल गांधी के उस ट्वीट का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने जयशंकर के मीडिया बयान के एक वीडियो को साझा कर दावा किया था कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को जवाबी हमलों की जानकारी हमले से पहले दी थी. इस पर मिस्री ने स्पष्ट किया कि जयशंकर के बयानों को "गलत संदर्भ" में पेश किया गया.
During a press briefing on Operation Sindoor, Air Marshal A.K. Bharti responded to a question from a journalist of The Hindu regarding potential losses of Indian fighter jets. He stated:
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 19, 2025
“We are in a combat scenario, and losses are a part of it. The question is: have we achieved… https://t.co/NBqHRPvdLR pic.twitter.com/ZplejEpsPK
ऑपरेशन सिंदूर और राहुल गांधी का आरोप
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "वास्तव में, भारत ने ऑपरेशन की शुरुआती चरण के बाद पाकिस्तान को सटीक हमलों की जानकारी दी थी. इस" बैठक में शशि थरूर, सागरिका घोष, अभिषेक बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी, रविशंकर प्रसाद, नवीन जिंदल, दीपेंद्र हुड्डा, अरुण गोविल, और जॉन ब्रिटास सहित कई सांसद मौजूद थे.
जयशंकर पर राहुल गांधी का हमला
पिछले सप्ताह जयशंकर ने मीडिया से कहा था, "ऑपरेशन की शुरुआत में, हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकी ढांचे पर हमला कर रहे हैं, न कि सैन्य ठिकानों पर. इसलिए सैन्य बलों के पास प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का विकल्प था. उन्होंने इस अच्छी सलाह को नजरअंदाज किया." इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारत सरकार ने ऐसा किया. इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायु सेना ने कितने विमान खोए?"
राहुल गांधी का दोहरा हमला
सोमवार (19 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक और ट्वीट में जयशंकर की "चुप्पी" को "निंदनीय" करार दिया. उन्होंने लिखा, "विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी न केवल खुलासा करने वाली है, बल्कि निंदनीय भी है. मैं फिर पूछता हूँ: पाकिस्तान को पहले से जानकारी होने के कारण हमने कितने भारतीय विमान खोए? यह चूक नहीं थी, यह अपराध था. देश को सच्चाई जानने का हक है."
भाजपा का जवाब: वायु सेना अधिकारी का बयान
राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा ने भारतीय सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों की संयुक्त प्रेस वार्ता का वीडियो शेयर किया. इसमें एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "ऐसे विवरणों का खुलासा करने से विरोधी को लाभ हो सकता है. हम युद्ध की स्थिति में हैं. सवाल यह है कि क्या हमने अपना उद्देश्य हासिल किया? जवाब है, हाँ, शानदार तरीके से. विवरण के बारे में अभी टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, क्योंकि यह विरोधी को फायदा दे सकता है. हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर लौट आए हैं.
इस दौरान" भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी की ऑपरेशन के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों के नुकसान पर बार-बार सवाल उठाने की जिद पाकिस्तान के नैरेटिव को मजबूत कर रही है."