जब शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने को तैयार नहीं थे अमिताभ बच्चन, दोस्ती में इस वजह से पड़ गई थी दरार

Published on: 19 May 2025 | Author: Antima Pal
Amitabh Bachchan Refused To Work With Shatrughan Sinha: अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा कभी करीबी दोस्त थे और अपने समय के दो सबसे बड़े सितारे थे, लेकिन कहीं न कहीं उनके बीच सब कुछ ठंडा पड़ गया. एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने यह याद करते हुए चुप नहीं रहा कि कैसे बच्चन के सुपरस्टार बनने के बाद उनकी दोस्ती धीरे-धीरे खत्म हो गई और बॉलीवुड में कास्टिंग पॉलिटिक्स शुरू हो गई.
दोस्ती से दूरी तक का सफर
बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा कभी अपने दौर के सबसे करीबी दोस्तों में गिने जाते थे. दोनों ने 1970 के दशक में कई हिट फिल्मों जैसे दोस्ताना, काला पत्थर, शान और नसीब में साथ काम किया और दर्शकों का दिल जीता. उस समय दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर जितनी धमाकेदार थी, ऑफ-स्क्रीन उनकी दोस्ती भी उतनी ही मशहूर थी. लेकिन समय के साथ इन दोनों सितारों के बीच की गर्मजोशी कहीं खो गई, और उनकी दोस्ती की कहानी बॉलीवुड की चर्चाओं का हिस्सा बन गई.
जब शत्रुघ्न सिन्हा के स्टारडम से घबरा गए थे बिग बी
एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर इस बारे में बात की थी कि कैसे अमिताभ बच्चन के सुपरस्टार बनने के बाद उनकी दोस्ती में दरार आई. शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक जब अमिताभ की लोकप्रियता चरम पर पहुंची, तो बॉलीवुड में कास्टिंग पॉलिटिक्स और अहम की जंग शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि कई फिल्मों में उनकी भूमिकाओं को कम किया गया या उनके हिस्से की तारीफ को नजरअंदाज किया गया, जिसके पीछे बच्चन का प्रभाव हो सकता था.
अमिताभ बच्चन ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहा
शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि बच्चन के करीबी लोग और इंडस्ट्री का माहौल उनकी दोस्ती के बीच दीवार बन गया. हालांकि एक्टर ने यह भी स्वीकार किया कि दोनों ने कभी खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं कहा. उनकी शिकायतें ज्यादा पर्दे के पीछे की राजनीति और गलतफहमियों से थीं. दूसरी ओर अमिताभ बच्चन ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहा और हमेशा अपनी चुप्पी बनाए रखी. उनकी ओर से यह माना गया कि व्यस्तता और करियर की दौड़ में रिश्ते बदलते हैं, जो इंडस्ट्री का हिस्सा है.
टूट गई थी दोस्ती!
आज भी फैंस इन दोनों सितारों की जोड़ी को याद करते हैं और उनकी फिल्मों को उतना ही प्यार देते हैं. लेकिन उनकी दोस्ती की कहानी एक सबक है कि शोहरत और सफलता कभी-कभी रिश्तों पर भारी पड़ सकती है. क्या भविष्य में ये दोनों फिर से करीब आएंगे? यह सवाल आज भी बॉलीवुड प्रेमियों के मन में बना हुआ है.