NBC Reporter Controversy: कतरी जेट पर सवाल पूछते ही ट्रंप ने रिपोर्टर को सुनाई खरी-खोटी, बोले- 'यहां से निकलो...'

Published on: 22 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में हैं. व्हाइट हाउस में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एनबीसी के एक रिपोर्टर पर जमकर भड़ास निकाली. मामला कतर से मिले बोइंग 747 विमान को लेकर सवाल पूछने का था, जिसे अमेरिकी एयरफोर्स वन के रूप में अस्थायी तौर पर इस्तेमाल किया जाना है.
'यहां से चले जाओ' - ट्रंप का तीखा जवाब
एनबीसी के रिपोर्टर पीटर एलेक्जेंडर ने जब इस कतरी जेट से जुड़ा सवाल पूछा तो ट्रंप ने सीधे कहा, ''आप किस बारे में बात कर रहे हैं? आपको पता है, आपको यहां से चले जाना चाहिए.'' ट्रंप ने यह भी कहा कि एनबीसी हमेशा मुद्दों से भटकाने की कोशिश करता है.
'वो एक गिफ्ट है अमेरिका को, मेरे लिए नहीं'
बता दें कि ट्रंप ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, 'वे संयुक्त राज्य वायु सेना को एक जेट दे रहे हैं. ठीक है? और यह एक अच्छी बात है. हम और कई जरूरी मुद्दों पर बात कर रहे हैं, लेकिन एनबीसी मुद्दा ही बदल देता है.'
HOLY SHLIT: A reporter RUDELY interrupted President Trump's meeting on the genoc*de of white South Africans... Trump FUMES.
— Eric Daugherty (@EricLDaugh) May 21, 2025
This happened directly after Trump played the videos of the white genoc*de over in S. Africa.
NBC: "The Pentagon announced it would be accepting a… pic.twitter.com/acYejaW4or
रिपोर्टर को बताया 'बेकार' और 'बुद्धिहीन'
वहीं अपने गुस्से को और बढ़ाते हुए ट्रंप ने रिपोर्टर की काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा, ''आप वाकई एक बहुत ही खराब रिपोर्टर हैं. आपके पास वो चीज़ नहीं है जो एक रिपोर्टर बनने के लिए चाहिए. आप इतने समझदार नहीं हैं.'' इसके बाद उन्होंने एनबीसी की लीडरशिप पर भी तीखा वार किया, ''एनबीसी में अपने स्टूडियो वापस जाओ. ब्रायन रॉबर्ट्स और बाकी टीम की जांच होनी चाहिए. और तुम एक अपमान हो. अब तुमसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा.''
ट्रुथ सोशल पर दी सफाई
बताते चले कि बाद में ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर सफाई दी कि कतर से मिला 400 मिलियन डॉलर का यह बोइंग 747 'मेरे लिए नहीं', बल्कि अमेरिकी सरकार को एक उपहार है. उन्होंने लिखा, ''यह एक राष्ट्र, कतर की ओर से एक गिफ्ट है. इसे हमारी सरकार एयर फ़ोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल करेगी जब तक कि नए बोइंग विमान नहीं आ जाते.''
पेंटागन ने दी पुष्टि
इसके अलावा, पेंटागन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विमान को सभी संघीय नियमों और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए स्वीकार किया गया है. रक्षा विभाग के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने कहा, ''हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विमान राष्ट्रपति के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार हो.''