'भारत किसी भी समय कर सकता है हमला', डर से कांप रहा पाकिस्तान, रक्षा मंत्री का बड़ा दावा

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी है कि भारत किसी भी समय कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैन्य हमला कर सकता है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, "ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थान पर हमला कर सकता है.
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम में हुए हमला की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है. इस तरह की जांच से यह उजागर हो जाएगा कि भारत स्वयं या कोई आंतरिक समूह इसमें शामिल था, और इससे नई दिल्ली के निराधार आरोपों के पीछे की सच्चाई भी स्पष्ट हो जाएगी.
यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के किसी संघीय मंत्री ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई आसन्न है. सूचना मंत्री अत्ता तरार ने कुछ दिन पहले यह डर के बारे में बताया था, उन्होंने कहा कि भारत 24-36 घंटे में हमला कर सकता है. हालांकि, समय बीत गया और नई दिल्ली की ओर से कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई. इस बीच, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने सोमवार को “राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और अपने लोगों की समृद्धि” की रक्षा के लिए पूरी ताकत से जवाब देने की अपनी मंशा दोहराई.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव
22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब हो गए हैं. अगले ही दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की , जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना , अटारी में एकमात्र चालू भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना, तथा आतंकवादी हमले के बाद राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल था.