Video: INS विक्रांत ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह को किया तबाह, हिंदुस्तान की सेनाओं के आगे टूट रही 'आतंकिस्तान' की कमर

Published on: 08 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
INS Vikrant caused massive destruction at Karachi port of Pakistan: भारतीय जल सेना ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर भारी तबाही मचाई है. जो रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है उसमें यह बताया जा रहा है कि कराची बंदरगाह पूरू तरह तबाह हो चुका है. भारतीय नेवी ने पाकिस्तान की नेवी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.
INS Vikrant in action
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) May 8, 2025
Karachi port destroyed
Har har mahadev 🔥🔥🔥#IndianArmy #INSVikrant #Karachi #IndiaPakistan pic.twitter.com/0JbFJZxTiI
INS विक्रांत ने कराची नौसेना डॉक पर हमला किया है. पाकिस्तान के पास वहां सिर्फ दो सक्रिय अगोस्टा 90-बी श्रेणी की पनडुब्बियां थीं. तीन अन्य काम नहीं कर रही थीं.
INDIAN NAVY HAS DESTROYED
— Mohit Kamal Rath (@mkr4411) May 8, 2025
KARACHI PORT ⚡🤯🔥#IndianArmy #INSVikrant #OperationSindhoor #Pakistan #Karachi #karachiport pic.twitter.com/7JHMg2cwVr
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान वायुसेना के F-16 और JF-17 को मार गिराया है. इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत में कई जगहों पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायु रक्षा तोपों ने घुसपैठ करने वाले ड्रोन को मार गिराया. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय SAM (सरफेस-टू-एयर मिसाइल) ने सरगोधा एयरबेस के पास F-16 फाइटर जेट को मार गिराया.