यूक्रेन से युद्ध के बीच पुतिन ने थल सेना के शीर्ष कमांडर को पद से हटाया, दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Published on: 15 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने थल सेना के मुख्य कमांडर जनरल ओलेग साल्युकोव को एक नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. पुतिन द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, साल्युकोव को रूस की सुरक्षा परिषद का उप-सचिव नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति के साथ ही उन्हें थल सेना के मुख्य कमांडर के पद से मुक्त कर दिया गया है.
थल सेना में लंबा नेतृत्व
जनरल साल्युकोव ने 2014 से रूस की थल सेना का नेतृत्व किया. उन्होंने 9 मई को विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित परेड का भी नेतृत्व किया था. इसके अलावा, 2023 में उन्हें यूक्रेन में संयुक्त सैन्य समूह के उप-कमांडर के रूप में भी नियुक्त किया गया था. पुतिन के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है, “जनरल साल्युकोव को रूस की सुरक्षा परिषद के उप-सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.”
सैन्य करियर का शानदार सफर
सारातोव में एक सैन्य परिवार में जन्मे साल्युकोव ने 1980 के दशक में मालिनोव्स्की सैन्य अकादमी से टैंक युद्ध की शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने मॉस्को सैन्य जिले में 4थी गार्ड्स टैंक कांतमिरोव्स्काया डिवीजन के उप-कमांडर और सुदूर पूर्वी सैन्य जिले की 35वीं संयुक्त सेना के कमांडर के रूप में सेवा दी. 2010 में उन्हें रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ का उप-प्रमुख बनाया गया, और फरवरी 2019 में उन्हें जनरल ऑफ द आर्मी का पद प्रदान किया गया.
भविष्य की भूमिका
सुरक्षा परिषद में उनकी नई भूमिका रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यह नियुक्ति रूस के सैन्य और सुरक्षा ढांचे में बड़े बदलाव का संकेत दे सकती है.