कानपुर चिड़ियाघर में मचा हड़कंप, शेर 'पटौदी' की हुई मौत; बर्ड फ्लू की आशंका

Published on: 16 May 2025 | Author: Princy Sharma
उत्तर प्रदेश के कानपुर चिड़ियाघर से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. गुरुवार को एशियाई शेर 'पटौदी' की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शेर में बर्ड फ्लू (Avian Influenza) जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे. यह शेर 11 मई को गोरखपुर चिड़ियाघर से कानपुर लाया गया था और तब से क्वारंटीन में रखा गया था. पटौदी की मौत ने वन विभाग और पशु चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया है, क्योंकि इससे ठीक आठ दिन पहले गोरखपुर में एक शेरनी 'शक्ति' की मौत हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी.
गोरखपुर के अशफाकउल्ला खान प्राणी उद्यान में कई कौओं की मौत ने भी वन विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि ये मौतें भी बर्ड फ्लू के कारण हो सकती हैं.
पटौदी ने दो दिन से खाना नहीं खाया था
कानपुर चिड़ियाघर के डॉक्टर नासिर ने बताया कि शेर पटौदी ने आने के बाद एक किलो चिकन तो खाया था, लेकिन उसके बाद उसने मंगलवार से खाना पीना बंद कर दिया था. उसे सिर्फ पानी पिलाया जा रहा था और लगातार इलाज चल रहा था. गुरुवार सुबह 8:30 बजे उसकी मौत हो गई. शव से सैंपल लेकर उसे जला दिया गया और जांच के लिए NIHSAD, भोपाल भेज दिया गया है. रिपोर्ट का इंतजार है.
गोरखपुर में भी मौतों की कड़ी जारी
गोरखपुर में शेरनी शक्ति की मौत 7 मई को हुई थी, जिसकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि IVRI, बरेली और NIHSAD, भोपाल से हुई थी. इसके बाद राज्य के सभी चिड़ियाघरों और इटावा लॉयन सफारी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. गोरखपुर में अब तक कुल 35 जानवरों और पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें शेर, हिरन, भालू, डव, इग्रेट और ब्लूथ्रोट जैसे पक्षी शामिल हैं.
चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट
कानपुर चिड़ियाघर के रेंजर नावेद इकराम ने बताया कि सभी जानवरों की निगरानी बढ़ा दी गई है और किसी को भी बिना PPE किट के एनिमल एंक्लोजर में जाने की इजाजत नहीं है. प्रयागराज में आठ क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं, जो जिले की सभी 108 पोल्ट्री फार्म की निगरानी करेंगी. फार्मों से गले की रेसा, खून और मल के सैंपल लिए जा रहे हैं और जांच के लिए IVRI, बरेली भेजे जा रहे हैं.
डॉ. शिवनाथ यादव (मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज) ने बताया कि करेलाबाग इलाके में कई दर्जन कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू का संक्रमण यमुना किनारे के इलाकों में पाया गया है. एक हेल्पलाइन नंबर 8181813444 भी जारी किया गया है ताकि कोई भी असामान्य गतिविधि तुरंत बताई जा सके.