दुबई की चिलचिलाती धूप के आगे भारत की गर्मी फेल, शख्स ने बना डाला ऑमलेट, Video देख फटी रही गई लोगों की आंखें!

Published on: 16 May 2025 | Author: Princy Sharma
Dubai Man Made Omelette In Sun: दुबई की गर्मी पूरी दुनिया में मशहूर है, जहां तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. यहां तक कि लोग मजाक में कहते हैं कि सड़कों पर अंडा फ्राई किया जा सकता है. हाल ही में एक दुबई निवासी ने यही किया और अब उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
एक यूजर, अल्मा ने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स सूरज की तपिश का इस्तेमाल अपनी किचन बनाने के लिए करता है. वीडियो की शुरुआत एक कैप्शन के साथ होती है, जिसमें लिखा है, 'दुबई में हम कैसे अंडे बनाते हैं' और फिर दिखाया जाता है कि वह आदमी एक फ्राई पैन को धूप में छोड़ देता है. फिर वह पैन में तेल डालता है और 1 अंडा तोड़कर डालता है.
POV : You live in Dubai 🙂 pic.twitter.com/3JtmJBMNCD
— Alma (@salmagedone) May 14, 2025
धूप में बनाया ऑमलेट
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि अंडा पककर ऑमलेट बन जाता है. उसके बाद शख्स मसाले डालता है और सर्व करता है.हालांकि, सभी लोग इस अजीब तरीके से अंडा पकाने को सही मानने को तैयार नहीं हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर संदेह जताया और कहा कि शायद इस शख्स ने पहले से गर्म किया हुआ पैन इस्तेमाल किया होगा.
लोगों का रिएक्शन
हालांकि, एक और यूजर ने अपनी व्यक्तिगत अनुभव को याद करते हुए कहा, 'मुझे वह वक्त याद आता है जब मैंने मियामी में अपनी कार के डैशबोर्ड पर चॉकलेट चिप कुकीज बनाई थीं. मेरी कार की इंटीरियर्स काली थी और मैं सूरज की दिशा में पार्क करके कुकीज बैक कर रहा था.'