सेना के अपमान के आरोप पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दी सफाई, जानें क्या कहा?

Published on: 16 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सेना पर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है. जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस गलत तरीके से मेरे बयान को पेश कर रही है. मेरे बयान को चैनलों पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मैंने जबलपुर के एक कार्यक्रम में कहा था कि देश की सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, उसकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है. देश की जनता भारतीय सेना से चरणों में नतमस्तक है. हम सेना को प्रणाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. सेना के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. मैंने ये शब्द कहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. जो लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले जगदीश देवड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर विवाद हो गया है.
दो दिवसीय जबलपुर प्रवास के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण शिविर में सेना के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मैंने जो भाषण दिया है उसे कांग्रेस तोड़-मरोड़कर देश को गुमराह कर रही है।
— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) May 16, 2025
मैंने अपने भाषण में कहा था कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो कार्य किया है उसकी… pic.twitter.com/qaWG8de0h7
वायरल वीडियो में जगदीश कह रहे हैं, 'यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक...उनके चरणों में नतमस्तक हैं. उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. एक बार जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत करिए.' उनके इस बयान पूरा विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जगदीश देवड़ा ने सेना का अपमान किया है.
BREAKING NEWS 🚨
— Amock_ (@Amockx2022) May 16, 2025
BJP Dy CM Jagdish Devda has crossed all the limits of shamelessness
He has insulted the Indian army 💔
"The Indian army bowed down at the feet of Narendra Modi "
What should be done with such clown? pic.twitter.com/0hRDmI7dgj