'दो-दो मुट्ठी चावल लेकर आवें, अब देवता ही न्याय करेंगे', ऑफिस स्टाफ को लिखी उत्तराखंड के PWD इंजीनियर की चिट्ठी हुई वायरल

Published on: 16 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
किसी भी विभाग में किसी भी मसले को सुलझाने के लिए एक नियत प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया के तहत न्याय की उम्मीद की जाती है लेकिन उत्तराखंड के लोक निर्माण के एक इंजीनियर ने न्याय पाने के लिए ईश्वर का सहारा लिया है.
लोहाघाट का मामला
मामला लोहाघाट अधिशासी अभियंता के कार्यालय का है, उनके ऑफिस से उनकी सर्विस बुक गुम हो गई, जिसके बाद वह सीधे अधिशासी अभियंता के पास पहुंचे. उन्होंने अधिशासी अभियंता से गुहार लगाई कि खोई हुई कॉपी का पता लगाने के लिए मैं चाहता हूं कि ऑफिस के सभी कर्मचारी अपने-अपने घरों से दो-दो मुट्ठी चालव लेकर आएं और मंदिर में डालें. अब देवता ही न्याय करेंगे.
अधिशासी अभियंता ने ऑफिस स्टाफ को लिखा पत्र
अपर साहयक अभियंता जय प्रकाश की मांग पर अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने ऑफिस के सभी कर्मचारियों को आदेश देते हुए एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे 17.5.2025 को कार्यालय में उपस्थित होने पर 2 मुट्ठी चावल जमा कर दें, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके. पत्र में यह भी लिखा गया कि सेवा पुस्तिका खोने से अपर सहायक अभियंता मानसिक रूप से काफी चिंतित हैं और सेवा पुस्तिका ना मिलने की दशा में यह विचार आया है कि क्यों ना कार्यालय के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से दैवीय आस्था के आधार पर अपने-अपने घरों से दो मुट्ठी चावल मांग कर किसी मंदिर में डाल दिया जाए. चावल मंदिर में डालने पर वही देवता न्याय करेंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिट्ठी
अधिशासी अभियंता की यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.